रविवार, 26 जनवरी 2020

चीन में कोरोना वायरस का कहर, 56 की मौत

चीन में कोरोना वायरस का कहर, 56 की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। हालांकि उसने अभी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित नहीं की। कोरोना वायरस चीन में विकराल रूप धारण कर चुका है। न सिर्फ चीन बल्कि दुनियाभर के कई देशों में इसको लेकर डर का माहौल है।



एजेंसी
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 2000 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। हालांकि उसने अभी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित नहीं की। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 444 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 237 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चीन के अलावा फ्रांस में 2, ऑस्ट्रेलिया में एक, थाईलैंड में 4, जापान में 2, दक्षिण कोरिया में 2, अमेरिका में 2, वियतनाम में 2, सिंगापुर में 3, नेपाल में एक, हांगकांग में 5, मकाऊ में 2 और ताइवान में 3 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने 2 दिनों में 2 अस्पतालों के निर्माण की घोषणा की, जिनका निर्माण 15 दिनों के भीतर कर लिया जाएगा। वूहान प्रशासन ने अगले 15 दिनों में 1300 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण करने की घोषणा की।
पीपुल्स डेली चाइना ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के कहर के बीच अच्छी देखभाल को लेकर वूहान शहर ने अगले 15 दिनों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए अब 1,300 बेड की क्षमता वाला एक और अस्पताल बनाने की घोषणा की। 
इससे पहले चीन के शहर वूहान प्रशासन ने कहा था कि साल 2003 में सार्स वायरस से निपटने के लिए बीजिंग ने 7 दिनों में अस्पताल का निर्माण किया था। अब इसी मॉडल की तर्ज पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए एक हजार बेड की क्षमता वाले विशेष अस्पताल का निर्माण वूहान में शुरू हो गया है, जो 3 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।
चीन के कुछ स्थलों में न्यू कोरोना वायरस निमोनिया के मामले दर्ज हुए। वर्तमान चीन में परंपरागत वसंतोत्सव की खुशियां मनाई जा रही हैं, लेकिन 1.4 अरब चीनी लोग एकजुट होकर संक्रामक रोग के मुकाबले में प्रयासरत हैं। आम नागरिकों ने खुद पर नियंत्रण का फैसला किया ताकि रोग की रोकथाम, फैलाव को बंद किया जा सके। मौजूदा रोग का केंद्र मध्य चीन के हूपेइ प्रांत की राजधानी वूहान है।
अभी 5.9 करोड़ जनसंख्या वाले हूपेइ प्रांत समेत पेइचिंग, शांगहाई, आनह्वेइ, क्वांगतोंग, थ्येनचिन और छोंगछिंग आदि प्रांतों और केंद्र शासित शहरों ने अहम आपातकाल सार्वजनिक स्वास्थ्य मामले की पहली श्रेणी वाली व्यवस्था शुरू की।
वायरस के लगातार फैलाव को रोकने के लिए देशभर में लोगों की भीड़ वाले वसंतोत्सव मेला जैसी गतिविधियों को रद्द कर दिया गया। खेल जगत में भी कुछ प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया, रद्द कर दिया गया या मैच स्थल का स्थानांतरण किया गया।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...