चेक भरते समय न करें ये गलतियां वरना होगा नुकसान
प0नि0डेस्क
देहरादून। डिजिटल भुगतान के बढ़ते चलन के बावजूद चेक एक अहम भुगतान का जरिया है, लोग इसे सुरक्षित मानते हैं। खास कर जब किसी बड़ी राशि का भुगतान करना हो तो नकदी के बजाय चेक के जरिये ही भुगतान किये जाते हैं। लेकिन अकसर लोग चेक भरते हुए गलती कर देते हैं, जिससे चेक खराब हो जाता है। बैंक चेक भरते समय कुछ बातों पर ध्यान रखना चाहिए ताकि नुकसान न हो।
सबसे पहले तो चेक पर तारीख लिखते समय सावधानी बरतना जरूरी है। हमें फुल फार्मेट में लिखने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। यदि हमें साल 2020 के लिए चेक लिखना है तो उसकी पूरा 2020 लिखें। जैसे कि 31/01/20 न लिख कर 31/01/2020 लिखें। यदि 2020 के जगह सिर्फ 20 लिखें तो कोई चेक को पुराना कर सकता है। 20 के आगे 18 लिखने से यह चेक 2018 का बन जायेगा, इसलिए पूरी डेट लिखें।
तारीख जरूर लिखें और सही व पूरी लिखें। इसके अलावा चेक पर हस्ताक्षर ध्यान से करें। बैंक में मौजूद हस्ताक्षर अगर चेक पर किये गये हस्ताक्षर से मेल न खायें तो बैंक अधिकारी चेक रोक सकता है। बैंक में खाता खुलवाते समय जो हस्ताक्षर थे वहीं चेक पर होने चाहिए। क्योंकि बैंक में उसी हस्ताक्षर को स्कैन करके रिकार्ड में रखा जाता है। साथ ही चेक के पीछे अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर लिख दें। ऐसा इसलिए ताकि बैंक अधिकारी किसी भी गड़बड़ी या कंफ्रयूजन के मामले में संपर्क कर सके।
चेक जमा करने पर जो पफार्म भरते हैं उसके दो हिस्से होते हैं। चेक जमा करने पर स्लिप को संभल कर रखें क्योंकि अगर चेक खो जाये तो वे उस स्थिति में एकमात्र प्रूपफ होगा, जिस पर चेक का विवरण होगा। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर अकाउंट पेई चैक काटते हैं तो चेक के ऊपर बाईं तरफ दो लाइनें जरूर खींच दें। इसका मतलब होता है कि चेक पर लिखी गयी राशि चेक वाहक को नकद नहीं देनी बल्कि अकाउंट में ट्रांसफर करनी है।
एक सबसे जरूरी बात कि चेक भरते समय सावधानी से सोच समझ कर रुक-रुक कर डिटेल भरें। अगर कांट-छांट की या किसी गलती को सही करने की कोशिश की तो चेक रिजेक्ट हो जायेगा। इसके लिए नाम में स्पेलिंग, डेट और साइन सब कुछ एकदम सही होना चाहिए। यदि इन सब बातों पर ध्यान दें तो चेक वापस होने के झंझट से बच सकते हैं।