रविवार, 12 जनवरी 2020

दून नेशनल हैंडलूम के आखिरी दिन भी उमड़ी भीड़ 

दून नेशनल हैंडलूम के आखिरी दिन भी उमड़ी भीड़

रविवार का दिन होने के कारण लोगों का सैलाब उमड़ा

संवाददाता

देहरादून। इस बारदून नेशनल हैंडलूम मेले में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिली। दूर दूर से लोगों ने आकर इस मेले से खरीदारी का जमकर आनंद उठाया। मेले में हैंडमेड हैंडलूम ने लोगों को खासा आकर्षित किया। 

मेले को देखकर नहीं लग रहा था कि मेले का आखिरी दिन है क्योंकि मेले में रोज़ के तरह किसी भी प्रकार की कमी नहीं थी। 

मेला उप निदेशक शैली डबराल कहा कि इस मेले में हैंडलूम, हेंडीक्राफ्ट, फ़ूड और हिमाद्रि का स्टॉल लगाया गया और इस मेले के द्वारा बुनकरों को सभी प्रकार की सुविधा दी गई है ताकि उनके उत्पादों को मार्केट तक पहुँचाया जा सके और आगामी के आने वाले वर्ष में बुनकरों को ऐसे मंच दिए जाएंगे।

यह मेला लोगों को इतना भाया  कि मेले के आखिरी दिन में भी लोग यहाँ आना नहीं भूले और ढ़ेर सारी ख़रीदारी कर के गये। मेले की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि लोग मेले का डेट बढ़ाने बोल रहे थे लेकिन 26 जनवरी की तैयारी के उपरांत जिला प्रशासन ग्राउंड को समय से खाली करवाने का निर्देश था। 

मेले में 8 करोड़ 28 लाख 25 हजार तक की बिक्री हुई है।

उघोग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए यह कहा कि मेला हर साल की तरह इस बार भी वैसे ही शानदार रहा। यह मेला बेचने और खरीदारों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान करता है। 

उन्होंने कहा कि इस मेले से यह भी सिद्ध होता है कि हाथ के बने उत्पादों का आकर्षक  बढ़ा है और बारिश  होने के बावजूद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। लोग रोज़ के तरह मेले में खरीदारी का लुफ्त उठाते नज़र आये। उन्होंने कहा कि यह मेला हर साल ऐसे ही रौनक के साथ लगाया जाएगा। मेले में जो बारिश होने के कारण बिक्री कम हुई थी उसकी पूर्ति मेले के आखिरी दिन में पूर्ण हो गई। 

उन्होंने बताया कि मेले में इस वर्ष हैंडलूम और खादी की बिक्री 6 करोड़ 48 लाख की हुई और मेले में पहाड़ी उत्पादों की बिक्री 57 लाख 38 हजार एवं लघु उद्यमों की बिक्री 1 करोड़ 20 लाख की हुई है इसके साथ ही हिमाद्रि स्टॉल से 3 लाख 25 हज़ार की बिक्री हुई है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को व्यवस्था संभालने के लिए धन्यवाद जताया है। 

मेले में उघोग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल, उप निदेशक शैली डबराल,मेला अधिकारी के.सी.चमोली,एम.एस.नेगी,जगमोहन बहुगुणा, कुँवर सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र,कहकशा, मीडिया कॉर्डिनेटर किशोर रावत आदि मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...