रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

गुरू नानक देव सिख एकेडमी में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम



संवाददाता
तिकुनियां। देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री गुरु नानक देव सिख एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन जत्थेदार बाबा काला सिंह की ओर से प्रधानाचार्य पूरन सिंह कार्की द्वारा ध्वजारोहण किया गया और परेड की सलामी ली। प्रत्येक हाऊस ने एकेडमी के बैनर तले मार्च पास्ट किया। राष्ट्रगान के बाद सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वन्दे मातरम और सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा गीत गाये।



इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबद कीर्तन, समूह गायन, देशभक्ति के गीत एवं कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रधानाचार्य पूरन सिंह कार्की ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व, भारतीय संविधान के बारे में तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अश्विनी कुमार सिंह, गीता कार्की, एनपी तिवारी व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शहीदों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यक्रम का संचालन अर्पिता वशिष्ठ एवं पर्व महावर ने किया। एकेडमी के छात्र-छात्राओं, शिवांश गोयल, वैभव गोयल, मनप्रीत सिंह ने धार्मिक व देशभक्ति के गीत गायन किया। शबद कीरतन हरजोत कौर व साथियों द्वारा, मातृभूमि का सामूहिक गीत तरुण महावर व उनके साथियों द्वारा, देशभक्ति सामूहिक गीत चांदनी एवं उसके साथियों द्वारा, स्पीच गर्व जिन्दल द्वारा तथा अमरेन्दर व दिव्यांश त्यागी ने सहयोग किया।
कार्यक्रमों के दौरान हरीश दीक्षित, एनपी तिवारी, एसपी शर्मा, रन्नो शुक्ला, कुलविंदर कौर, जितेन्दर कौर, रेनू मिश्रा, सर्वजीत कौर आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...