मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जापान ला रहा 6जी नेटवर्क

जापान ला रहा 6जी नेटवर्क



5जी से 10 गुना होगा तेजः रिपोर्ट
जापान के अलावा साउथ कोरिया, फिनलैंड और चीन भी 5जी से ज्यादा एफिशंट नेटवर्क डिवेलप करने की तैयारी कर रहे हैं।
एजेंसी
नई दिल्ली। दुनिया भर में ज्यादातर देश लेटेस्ट 5जी नेटवर्क स्टैंडर्ड स्टैबलिश करने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा दुनिया भर 5जी नेटवर्क को पूरी तरह स्टैबलिश होने में अभी काफी समय लगेगा। अब खबर है कि जापान 6जी नेटवर्क स्टैंडर्ड की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान ने 6जी नेटवर्क की आउट लाइन तैयार कर ली है। हालांकि 5जी नेटवर्क टेक्नॉलजी में जापान दुनिया के कई देशों से पीछे है। 6जी का नेटवर्क 5जी नेटवर्क से 10 गुना तेज होगा।
जापान का 6जी नेटवर्क मौजूदा 5जी से 10 गुना तेज होगा। मौजूदा समय में दुनिया के ज्यादातर देश अभी 5जी को डिवेलप ही कर रहे हैं। 5जी नेटवर्क को अडॉप्ट करने में जापान कई देशों से पीछे है। जापान 6जी नेटवर्क को डिवेलप करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशंस ऑफ जापान गवर्नमेंट सिविलियन सोसाइटी ऑफ रिसर्च इसी महीने स्टैबलिश करेगी।
5जी से ज्यादा तेज नेटवर्क तैयार करने की रेस में सिर्फ जापान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई और देश भी शामिल हैं। जापान के अलावा साउथ कोरिया, फिनलैंड और चीन भी 5जी से ज्यादा एफिशंट नेटवर्क डिवेलप करने की तैयारी कर रहे हैं।
5जी यूजर्स को 4जी नेटवर्क से 20 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। इस स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं एक पूरी एचडी फिल्म सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड की जा सकेगी। 5जी यूजर्स को भीड़ में भी अपने मोबाइल प्रोवाइडर से कनेक्ट होने में 3जी और 4जी नेटवर्क्स के मुकाबले कोई दिक्कत नहीं होगी। 
एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक डेटा का एक पैकेट पहुंचने में जितना समय लगता है उसे लेटेंसी कहते हैं। 5जी के केस में, लेटेंसी रेट 1 मिलिसेकंड होगा जबकि 4जी नेटवर्क में यह रेट 10 मिलिसेकंड होता है। 5जी नेटवर्क के अडवांस्ड ऐप्लीकेशन के रूप में आप स्वरूचलित गाड़ियों को सकेंगे। ये गाड़ियां 5जी नेटवर्क के जरिए नियंत्रित की जा सकेंगी। 5जी का कमर्शल इस्तेमाल इसी साल से होने की संभावना है। हालांकि साउथ कोरिया ने 2018 के विंटर ओलिंपिक्स तक इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...