मौसम के मिजाज बदलते ही दून एक्सपो में उमड़ी लोगों की भीड़
संवाददाता
देहरादून। परेड़ ग्राउंड में लगातार 3 दिन के बारिश के बाद जब मौसम ने मिजाज बदला और आसमान साफ हो गया तो पूरे दिन दून एक्सपो में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मेले का जमकर लुफ्रत उठाया। लोग आयोजकों से मांग कर रहें है कि मेले की डेट एक्सटेंड कर दंे ताकि मेले को एन्जाय कर सकें।
गौर हो कि अत्यधिक बारिश होने के कारण गेट नंबर 2 और हेंगर 3 के कुछ स्टालों में पानी भर गया था और इन सभी समस्याओं को मेला अधिकारी केसी चमोली व पूरी टीम द्वारा 2 घंटे की अथक मेहनत के बाद इसका समाधान किया गया। वही दूसरी तरफ हिमाद्रि के स्टाल पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
उत्तराखंड हैंडलूम एंड हेंडीक्राफ्रट डेवलपमेंट कौंसिल जिसका उदेश्य प्रदेश के हथरघा और दस्तकारी वस्त्रों को लोगों तक पहंुचाना है। यहां सभी कुछ हैंडमेड है। इस स्टाल पर घर डेकोरेट करने से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली हर छोटी से बड़ी चीज उपलब्ध है।
जहां आज बाजारों में सभी चीजें मशीन से बनी हुई उपलब्ध होती है और हैंडक्राफ्रट बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन इस मेले में आपको हर प्रकार की हैंडवर्क देखने को मिलेगी जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक है।
मेले में एमएसनेगी, जगमोहन बहुगुणा, कुंवर सिंह बिष्ट, गिरिश चंद्र, कहकशा आदि मौजूद रहे।