प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून में बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले
प0नि0डेस्क
देहरादून। प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। खासकर ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है। इसके कारण मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिन तक प्रदेश में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। कई पर्यटक स्थलों का तापमान माइनस 3 से 4 डिग्री तक जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, जोशीमठ, उत्तरकाशी सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन भी खासा प्रभावित रहा। दून में भी पिछले दिनों शुरू हुई बारिश तेज हो गई। मसूरी में दोपहर बाद ओलावृष्टि जबकि धनोल्टी में बर्फबारी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 2500 मीटर से ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। 1800 से 2500 मीटर तक के क्षेत्रों मसलन मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी, मुक्तेश्वर, चकराता आदि जगहों पर भी मध्यम बर्फबारी होगी, यहां एक से 2 फुट तक बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जिलों के मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगह ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।