सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ एनएसएस शिविर
टिहरी गढ़वाल। राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन ग्रामसभा लामकाण्डे में किया गया था जिसका रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विधिवत संपन्न हो गया हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री व अध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखंड सरकार महावीर सिंह रांगड़, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आशा रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत सरिता रावत, प्रधान लामकाण्डे भूपेंद्र मनवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, विशेष आगंतुक थाना प्रभारी चम्बा सुंदरम शर्मा तथा सभा की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डा० त्रिलोक चंद्र सोनी ने की।
विद्यालय में पानी की पाइप लाइन, प्रार्थना प्रांगण सीमेंट सीसी बनवाने, ग्राम लामकाण्डे में पालीसेरा पुल निर्माण, नागराज मंदिर सौंदर्यीकरण व कीर्तन हेतु टिनसेट तथा मरोड़ा में खेल का मैदान व गांववासियों के लिए महिला व पुरूष हेतु अलग अलग सुलभ शौचालय बनवाने, जांदराखाल से कुन्दणी तक सड़क निर्माण, सकलाना पट्टी के बालिकाओं व युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोलने की मांग रखी, जिसमे महावीर सिंह रांगड़ ने सरकार के माध्यम से सभी मांगो को करवाने का आश्वासन दिया हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मयंक चावल ने एनएसएस प्रभारी को एक फोटो स्टेट प्रिन्टर मशीन दिया।
शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में वेहतरीन कार्य के लिए उत्तराखंड में "वृक्षमित्र" के नाम से मशहूर प्रख्यात पर्यावरणविद डा० त्रिलोक चंद्र सोनी को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखंड सरकार के तरफ से राज्यमंत्री व अध्यक्ष गमविनि महावीर सिंह रांगड़ ने डा० त्रिलोक चंद्र सोनी को शॉल व स्मृति चिन्ह देखर सम्मानित किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी ने क्षेत्र के समस्याओं के समाधान का संकल्प लिया व थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने युवाओं को नशा से दूर रहने तथा हैलमेट, सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की अपील की। एनएसएस के प्रभारी डा० त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथियों के हाथों 20 सामाजिक क्षेत्र में वेहतर कार्य करनेवालों, 25 एनएसएस स्वयंसेवियों, 10 सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों, 10 शिखर हिमालय सास्कृतिक कलामंच के कलाकारों, 7 प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के संपादक, संवाददाता को प्रशिस्त पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधान मरोड़ा नीलम देवी, गोविंद सिंह रावल, भारती सकलानी, देवेन्द्र पुंडीर, राजेश, मनोज सकलानी, मदनमोहन सेमवाल, उत्तम रावल, शिवमोहन शाह, कुंदन कोरंगा, अरविंद सकलानी, तीरथ रावत, हुकम रावत, उत्तम सेन्द्री, जुप्प सिंह, राजेन्द्र नेगी, अवतार सिंह, हिमांशी, मधु शाह, शगुन, पूजा, अनिषा, दिव्या तथा सभा का संचालन जसवीर मनवाल ने किया