सीआईआई का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी से मिला
एजेंसी
नई दिल्ली।सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर की अध्यक्षता में सीआईआई का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।इस दौरान प्रधानमंत्री से निवेश, व्यापार को आसान बनाना, निर्यात तथा उद्योग व अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधि मंडलमें सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर, सीआईआई के उपाध्यक्षटीवी नरेंद्रन,भारतीय उद्योग परिसंघ के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी, सीआईआई इंफ्रास्ट्रक्चर काउंसिल के चेयरमैन विनायक चटर्जी,सीआईआई की शिपिंग व लॉजिस्टिक्स की नेशनल कमिटी के चेयरमैन आर दिनेश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सोंधी,सीआईआई की टैक्सेशन पर नेशनल कमेटी के चेयरमैन राजीव मेमानी, सीआईआई की आर्बिट्रेशन पर नेशनल कमेटी के चेयरमैन शार्दुल एस श्रॉफ, सीआईआई की इंडिया@75 काउंसिल के चेयरमैन राजन नवानी सीआईआई (एसआर) के चेयरमैन संजय जयवर्थनावेलु आदि मौजूद रहे।