सेस संस्था ने किया डा० सोनी को सम्मानित
संवाददाता
देहरादून। राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा में कार्यरत शिक्षक आज समाज मे अपने जनहित के कार्यों से खास पहचान बनाये हुए हैं ऐसे व्यक्ति का सम्मान होना जरुरी हैं ताकि उनके हुनर का लाभ समाज को मिल सके। 22 सालों से लगातार पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरणविद डा० त्रिलोक चंद्र सोनी को स्कूली शिक्षा और प्रशासनिक प्रणाली देहरादून की संस्था ने मधुवन होटल के सभागार देहरादून में उन्हें प्रशिस्त पत्र व प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।
संस्था के अध्यक्ष रीना त्यागी ने कहा डा० सोनी लगातार पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं उनकी मेहनत धीरे धीरे औरों की प्रेरणा बन रही हैं यही वजह है कि आज लोग अपने जन्मदिन व अपने पारिवारिक, धार्मिक व सामाजिक कार्यो पर पौधरोपण व पौधे उपहार में भेंट कर रहे हैं ऐसे शख्स को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।
पर्यावरणविद डा० त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मेरा जीवन प्रकृति ने इस धरा के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण करने व उन्हें बचाने के लिए लोगों को जागरुक व प्रेरित करने के लिए इस धरा में भेजा है। इसी उद्देश्य से मैं कार्य कर रहा हूं। मेरा प्रयास पर्यावरणीय असंतुलन कारकों से आने वाले पीढ़ी का जीवन सुखमय हो तभी मेरा जीवन का इस धारा में आने का उद्देश्य पूर्ण होगा।