विमान हादसाः ईरानी सेना ने गलती मानी
कहा- ग़लती से मार गिराया यूक्रेन का यात्री विमान
एजेंसी
लंदन। इससे वहले यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा था कि यूक्रेन का यात्री विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसको लेकर अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
गौर हो कि यूक्रेन का यात्री विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में ईरान के 82, यूक्रेन के 11 और कनाडा के 63 लोग सवार थे। इनके अलावा विमान में स्वीडन, ब्रिटेन, अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी के नागरिक भी थे।
यूक्रेन के विदेश मंत्री वादयम प्रिस्ताइको ने कहा था कि विमान के साथ क्या कुछ हुआ, इसको लेकर हमारे पास इतनी तरह की बातें हैं कि हमें वास्तव में क्या हुआ था, इसे समझने के लिए कुछ समय चाहिए।
यूक्रेन के विदेश मंत्री का बयान पश्चिमी देशों के उस दावे के बाद आया है जिसमें कहा जा रहा है कि यूक्रेन के इस विमान को ईरानी मिसाइल से मार गिराया गया था। हालांकि ईरान ने इसका पहले खंडन किया था लेकिन अब उसने माना कि उसने गलती से विमान को उड़ा दिया। उसका कहना है कि यह मानवीय भूल के चलते हुआ।