डा० भारत दर्शन की जयंती पर पौधारोपण
संवाददाता
पौड़ी गढ़वाल। डा0भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल पौड़ी में स्वतंत्रता संग्रम सेनानी व पत्रकार डा0 भक्त दर्शन जी की स्मृति में महाविद्यालय के प्रांगण में बाॅज का पौधा रोपा गया ।
बंता दें कि 12फरवरी को उनकी 108वी जयन्ती थी । इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया । जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 मामचन्द ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0भक्त दर्शन की सुपुत्री श्रीमती मीरा चौहान ,करमवीर सिह चौहान व चन्दन सिंह नेगी थे ।
कार्यक्रम का संचालन डा0 राकेश कुमार द्विवेदी ने किया । इस अवसर पर डा0 विनीत सिंह,डा0 मोहन कुकरेती सहित सुनील कुमार ,कु0पल्लवी कु0 प्रियंका नेगी व आयुष देवरानी ने डा0भक्त दर्शन के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने कार्य संकल्प लिया ।