सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

डाक विभाग उत्तराखंड़ परिमंडल द्वारा ‘दीन दयाल स्पर्श’ छात्रवृति योजना के परिणाम घोषित 

डाक विभाग उत्तराखंड़ परिमंडल द्वारा ‘दीन दयाल स्पर्श’ छात्रवृति योजना के परिणाम घोषित 



संवाददाता
देहरादून। भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड़ परिमंडल द्वारा ‘दीन दयाल स्पर्श’ छात्रवृति योजना का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सहायक पोस्टमास्टर जनरल व्यवसाय विकास उत्तराखंड़ परिमंडल ने इसे एक विज्ञप्ति के जरिए जारी किया।
बता दें कि पिछले वर्ष 17 नवंबर 2019 को कक्षा 6 से कक्षा 9 तक केे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मंडलों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। ‘दीन दयाल स्पर्श’ छात्रवृति योजना के लिए आयोजित उक्त परीक्षा में करीब 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 
सहायक पोस्टमास्टर जनरल व्यवसाय विकास उत्तराखंड़ परिमंडल के अनुसार उक्त परीक्षा में चयनित 145 छात्रों द्वारा चुने हुए विषय पर फिलेटली प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया गया। 
इनमें से कक्षावार 10-10 अभ्यर्थी यानि कुल 40 अभ्यथियों का चयन छात्रवृति के लिए किया गया है। इनमें कक्षा 6 के लिए चमोली जिले से 6, पौड़ी से 2 व देहरादून के 2 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कक्षा 7 के लिए चमोली से 2, पौड़ी से 3, देहरादून से 3 एवं टिहरी व नैनीताल से एक-एक छात्रों का चयन हुआ है। 
इसी तरह कक्षा 8 के लिए चमोली से 5, पौड़ी से 1, देहरादून से 5 छात्रों का चयन हुआ है। वहीं कक्षा 9 के लिए चमोली से 5, पौड़ी और टिहरी से 1-1 तथा देहरादून से 3 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुये सहायक पोस्टमास्टर जनरल व्यवसाय विकास ने कहा कि छात्रवृति चयनित छात्रों के डाकघर बचत खाते में रूपये 500 प्रतिमाह अंतरित की जायेगी।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...