गोपाल अध्यक्ष शंकर महामंत्री चुने गए
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून के चुनाव सम्पन्न
संवाददाता
देहरादून। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत हुए चुनाव में सर्वसम्मति से गोपाल सिंघल को जिलाध्यक्ष और शंकर कुशवाहा को पुनः जिला महामंत्री चुना गया।
बैठक में समाचार पत्रों को सूचीबद्ध करने के लिए अपनाए जाने वाले नियमों के संबंध में जानकारी हासिल की और अपने दस्तावेजो की जांच कर उनको जिला सूचना कार्यालय में दुरुस्त करने को कहा गया। वही प्रेस मान्यता के संबंध में भी चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लिए आवंटित की गई भूमि के संबंध में चर्चा हुई। इस संबंध में जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर अवगत कराएगा साथ ही जिला प्रशासन से भी चर्चा करेंगे, साथ ही डोईवाला में भी नई कार्यकारिणी का गठन का भी निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया यूनियन केवल अपने सदस्यों के मामलो को ही आगे उठाए।
बैठक के अंतिम सत्र में जिला कार्यकारिणी के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के तदुपरांत नए चुनाव कराए गये। सर्वसम्मति से गोपाल सिंघल को यूनियन जिला देहरादून का जिला अध्यक्ष बनाया गया। शंकर कुशवाहा को पुनः महामंत्री का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, चौहान नरेंद्र रस्तोगी, राजेश जुयाल, नवीन बरमोल, विक्रम श्रीवास्तव, अनिल मित्तल, भूपेंद्र नेगी, राजेश शर्मा, बॉबी शर्मा, दिनेश शर्मा, कृष्ण कुमार, मोहित कुमार समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।