जन संघर्ष मोर्चा को मिली बड़ी सफलता
शासन के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया निरस्तः नेगी
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मोर्चा के प्रयास से शासन के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 17 फरवरी को भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने तथा पुनः विज्ञापन उत्तराखंड परिशिष्ट में विज्ञापित कराने व साक्षात्कार में पारदर्शिता बरतने के निर्देश प्रबंधक श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को दिए।
नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं विद्यालय प्रबंधन गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर द्वारा भर्ती प्रक्रिया में विज्ञप्ति प्रकाशन मामले में अनियमितता कर हजारों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के मामले में मुख्य सचिव/सचिव को शिकायती पत्र सौंपा था। मुख्य सचिव ने सचिव, विद्यालयी शिक्षा को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने निरस्तीकरण की कार्रवाई की।
नेगी ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा दिनांक 14/11/19 को तीन रिक्त पदों (एक प्रवक्ता, 2 सहायक अध्यापक) पर भर्ती प्रक्रिया/विज्ञापन जारी करने के आदेश प्रबंधक गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून व विद्यालय प्रबंधन ने मिलकर अपने खास चेहतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त विज्ञापन बहुत ही साजिशन दो प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के गढ़वाल परिशिष्ट में प्रकाशित कराए, जिससे कुमाऊं मंडल, हरिद्वार व जनपद देहरादून के अभ्यर्थियों को इसकी भनक न लगे। जिस जनपद में विद्यालय स्थित है, उस जनपद के बेरोजगारों को रिक्तियों के बारे में जानकारी ही नहीं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिनांक 22/11/19 के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को पत्र प्रेषित कर विज्ञापन दो प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशन का उल्लेख किया। उक्त षड्यंत्र में शामिल मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने के बजाय 07 फरवरी को साक्षात्कार की कार्रवाई संपन्न करा दी।
नेगी ने कहा कि प्रदेश के हजारों बेरोजगारों से शिक्षा विभाग द्वारा खिलवाड़ किया गया है, क्योंकि जानकारी के अभाव में लोग आवेदन करने से वंचित रह गये थे। नेगी ने कहा कि मोर्चा बेरोजगार युवाओं से कतई खिलवाड़ नहीं होने देगा। मोर्चा की यह बहुत बड़ी जीत है।
पत्रकार वार्ता में विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज, मो0 आरिफ आदि मौजूद रहे।