कोरोना वायरस कैसे लेता है जान!
प0नि0डेस्क
देहरादून। चीन के वुहान से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक करीब 67,000 लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं। आखिर ये वायरस कितना खतरनाक है और कैसे शरीर को खोखला कर मौत की तरफ ले जाता है!
कोरोना वायरस की शुरुआत और अंत दोनों फेपफड़ों से होता हैं। वायरस से होने वाली सांस की बीमारी सबसे पहले इंसान के फेफड़ों को खराब करना शुरू करती है। फेफड़ों की कोशिकाएं खराब होने के बाद इंसान को सांस लेने में दिक्कत होती है और उसका दम घुटने लगता है।
कोरोना के लक्षण एसएआरएस और एमईआरएस वायरस से मिलते-जुलते हैं। दोनों ही इंसान की छोटी और बड़ी आंत को खराब करते हैं इसलिए ऐसी भी संभावनाएं हैं कि कोरोना वायरस इंसान की आंतों को खोखला कर रहा है।
इंसान की किडनी शरीर में खून को फिल्टर करने का काम करती है। प्रत्येक किडनी करीब 800,000 माइक्रोसोपिक यूनिट से भरी होती है। मेडिकल भाषा में इन्हें नेप्रफोेन्स कहा जाता है। ये खून को फिल्टर कर उसके पोषक तत्वों को शरीर तक पहुंचाने का काम करते हैं, जबकि गैर जरूरी तत्वों को यूरीन के रास्ते शरीर से बाहर निकालते हैं। कोरोना वायरस शरीर के इस सबसे खास हिस्से को भी तबाह कर देता है।
कोरोना वायरस से शरीर की रक्त वाहिकाओं पर भी बुरा असर पड़ता है। मूल रूप से इस अवस्था में शरीर की रक्त वाहिकाओं से खून बहता रहता है। कोरोना वायरस के शरीर में दाखिल होने के बाद ये धीरे-धीरे लिवर को डैमेज करने का काम करता है। लिवर इंसान के बाडी फंक्शन को सही ढंग से चलाने का काम करता है। डाक्टर्स का कहना है कि इस वायरस की चपेट में आए रोगियों के फेफड़े और लिवर दोनों ही खराब पाए गए हैं। लिवर शरीर की पाचन क्रिया का सबसे प्रमुख हिस्सा है। खून से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम भी लिवर ही करता है।
गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वायरस को ज्यादा खतरनाक बताया जाता है। कोरोना वायरस मां के साथ-साथ बच्चे को भी चपेट मे लेता है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती लक्षण बेहद साधारण होते हैं। इस दौरान व्यक्ति को बुखार आता है और बहुत ज्यादा थकावट होती है। साथ ही रोगी को सूखी खांसी होती है। इसके अलावा कई लोगों में डायरिया जैसी भी शिकायतें देखने को मिली हैं।
साधारण सर्दी खांसी की शुरुआत गले में खराश के साथ होती है फिर नाक बहने लगती है जिससे कोल्ड हो जाता है। इनके अलावा बुखार और सिर दर्द की भी शिकायत बनी रहती है और शरीर को आराम नहीं मिलता है।
वहीं कोरोना वायरस के फ्रलू में कफ शुरु होते ही सिर और पूरे शरीर में दर्द होने लगता है और सारे लक्षण एकसाथ ही दिखने लगते हैं। गले में दर्द की वजह से आवाज बैठ जाती है, तेज बुखार आने लगता है।