मेजर जनरल माधुरी कानिटकर बनेंगी पहली महिला lieutenant जनरल
एजेंसी
नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में महिलाओं ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेजर जनरल माधुरी कानिटकर को लेफ्टिनेंट जनरल की अगली रैंक के लिए मंजूरी दे दी गई है। उनके पति राजीव एक सेवानिवृत्त lieutenant जनरल हैं। यह भारत के इतिहास में पहली बार होगा कि पति और पत्नी दोनों भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार मेजर जनरल माधुरी कानिटकर ने पुणे में एएफएमसी के डीन के रूप में दो साल से अधिक समय तक काम करने के बाद मई 2019 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उत्तरी कमान क्षेत्रा के युद्व चिकित्सा देखभाल के प्रभारी मेजर जनरल मेडिकल, उधमपुर के रूप में कार्यभार संभाला था।
वह देश की तीसरी महिला और सशस्त्र बलों की पहली बाल रोग विशेषज्ञ हैं, जिन्हें लेफ्टिनेंट जनरल के पद के लिए चुना गया है। उनका नाम पैनल में शामिल कर दिया है लेकिन पद तभी ग्रहण किया जाएगा जब वर्ष के अंत में वैकेंसी आएगी। कानिटकर ने तीन साल पहले पुणे में एएफएमसी की पहली महिला डीन के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्हें आर्मी मेडिकल कोर में पहली बाल चिकित्सा नेप्रफोेलाजी यूनिट स्थापित करने का श्रेय भी दिया जाता है।