गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

न काम शुरू हो पाया न सांसद निधि खर्च हुई

न काम शुरू हो पाया न सांसद निधि खर्च हुई


उत्तराखंड के पिछले केे सांसदों की 26 करोड़ से अधिक सांसद निधि नहीं हुुई खर्च
नये सांसदों की सांसद निधि का एक भी रूपया खर्च नहीं, दिसम्बर 2019 तक 3342 कार्य प्र्रारंभ ही नहीं होे सकेे



संवाददाता
काशीपुर। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल प्रारम्भ हुये 6 माह से अधिक का समय हो गया है लेकिन दिसम्बर 2019 तक एक भी रूपया खर्च नहीं हो सका हैै यहां तक कि केवल टिहरी सांसद श्रीमती राज लक्ष्मी को छोड़कर किसी भी सांसद का एक भी रूपया पिछली सांसद निधि शेष होने के कारण भारत सरकार से जारी नहीं हुआ हैै। पिछली लोकसभा सांसदों की भी 26 करोेड़ की सांसद निधि खर्च होने को शेष है। पिछले सांसदों द्वारा स्वीकृत 3342 विकास कार्य दिसम्बर 2019 तक प्रारंभ तक नहीं हुये है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे उत्तराखंड केे ग्र्राम्य विकास आयुुक्त से उत्तराखंड केे सांसदोें की सांसद निधि केे खर्च सम्बन्धी सूचना मांगी। इसकेे उत्तर में ग्र्राम्य विकास आयुुक्त कार्यालय उत्तराखंड के लोेक सूचना अधिकारी उपायुुक्त प्रशासन हरगोविंद भट्ट नेे अपनेे पत्रांक 3211 दिनांक 03 फरवरी सेे दिसम्बर 2019 केे सांसद निधि विवरण की प्र्रति उपलब्ध करायी हैै।
उपलब्ध सूचना के अनुुसार उत्तराखंड लोेक सभा सांसदोें कोे विकास कार्यों के लिये 5 करोेड़ प्र्रति वर्ष की सांसद निधि मेेें सेे दिसम्बर 2019 तक केवल टिहरी एक सांसद श्रीमती राजलक्ष्मी की ढाई करोेड़ की सांसद निधि ही जारी होे पायी हैै। इसके अतिरिक्त किसी की भी सांसद निधि जारी ही नहीं होे सकी हैै। पिछली ढाई करोेड़ की किस्त का प्र्रयोेग विवरण उपलब्ध करानेे पर भारत सरकार द्वारा अगली 2.5 करोड़ की किस्त जारी की जाती हैै।
उपलब्ध सूचना केे अनुुसार दिसम्बर 2019 तक पिछली लोकसभा के सांसदोें कोे ब्याज सहित उपलब्ध 99.66 करोेड़ की सांसद निधि मेें सेे 78.95 करोेड़ की सांसद निधि ही खर्च होे सकी हैै। जारी नहीं हुुई 30.00 करोेड़ की सांसद निधि सहित कुुुुल 129.66 करोड़ की सांसद निधि मेें सेे 61 प्र्रतिशत 78.95 करोेड़ की सांसद निधि ही दिसंबर 2019 तक खर्च हुई हैैै। नये लोकसभा सांसदों की सांसद निधि में केवल टिहरी सांसद श्रीमती राजलक्ष्मी की ढाई करोड़ की सांसद निधि जारी हुई है जिसका कोई रूपया भी दिसम्बर 2019 तक खर्च नहीं हुआ है।
अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की ब्याज सहित सांसद निधि 2633.84 लाख है जिसमें सेे दिसंबर 2019 तक केेवल 50 प्र्रतिशत 1310.99 लाख की सांसद निधि ही खर्च होे सकी। हरिद्वार सांसद डा0 रमेेश पोेखरियाल निशंक की कुुल 2605.09 लाख सांसद निधि मेें सेे केेवल 77 प्र्रतिशत 1997.19 लाख की सांसद निधि खर्च हुुई है जबकि पौड़ी सांसद बीसी खंडूरी की 2531.32 लाख की सांसद निधि में सेे केेवल 40 प्र्रतिशत 1001.14 लाख की सांसद निधि खर्च हुुई हैै।
टिहरी सांसद श्रीमती राजलक्ष्मी की 2634.83 लाख की पिछले सांसद निधि मेें सेे केेवल 68 प्र्रतिशत 1790.2 लाख की सांसद निधि खर्च हुुई है जबकि नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद भगत सिंह कोेश्यारी की 2560.9 लाख की सांसद निधि मेें सेे 70 प्र्रतिशत 1795.87 लाख की सांसद निधि खर्च हुुई हैै। उपलब्ध सूचना केे अनुुसार उत्तराखंड के पिछले लोेकसभा सांसदोें के सांसद निधि सेे कुुल 9128 कार्य स्वीकृृत हुयेे हैै इसमेें सेे दिसंबर 2019 तक 50 प्र्रतिशत 4592 कार्य हुुयेे है जबकि 13 प्र्रतिशत 1194 कार्य चल रहेे है तथा 37 प्र्रतिशत 3342 कार्य दिसंबर 2019 तक प्र्रारंभ ही नहीं हुुये हैै।
अल्मोेड़ा सांसद अजय टम्टा केे 3077 कार्योें मेें 29 प्र्रतिशत 877 पूूर्ण हुुयेे है, 181 चल रहेे हैै तथा 2019 प्रारम्भ नहीं हुुये हैै जबकि हरिद्वार सांसद डा0 रमेेश पोेखरियाल केे कुुल 823 कार्योें मेें सेे 76 प्र्रतिशत 627 कार्य पूर्ण हुुयेे हैै, 116 कार्य चल रहेे तथा 80 प्रारंभ नहीं हुुये हैै। टिहरी सांसद श्रीमती राजलक्ष्मी केे 1486 कार्योें मेें 39 प्र्रतिशत 574 पूर्ण हुयेे हैै, 760 चल रहेे है 152 प्र्रारंभ नहीं हुयेे हैै। पौड़ी सांसद बीसी खंडूरी केे 2694 कार्योें मेेें 58 प्र्रतिशत 1568 पूर्ण हुुयेे, 89 चल रहेे हैै तथा 1037 प्र्रारम्भ नहीं हुयेे हैं। नैैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद भगत सिंह कोेश्यारी केे कुुल 1048 कार्योें मेें सेे 90 प्र्रतिशत 946 पूर्ण हुुुयेे है 48 कार्य चल रहेे है तथा 54 कार्य प्र्रारंभ नहीं हुुयेे हैै।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...