मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

नहीं यूज कर पाएंगे अपना आधार कार्ड, अगर नहीं मालूम हैं ये नंबर

नहीं यूज कर पाएंगे अपना आधार कार्ड, अगर नहीं मालूम हैं ये नंबर



यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार की इलेक्ट्रानिक कापी को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें मास्क्ड आधार  डाउनलोड करने का भी विकल्प दिया जाता है। लेकिन इसे इस्तेमाल करना आसान नहीं होता हैं, क्योंकि ये पासवर्ड से प्रोटेक्डेड होता है। 
एजेंसी
नई दिल्ली। आप अपने आधार कार्ड की इलेक्ट्रानिक कापी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। महज 2 से 3 स्टेप्स में आसानी से आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह जानना जरूरी है कि आधार की इलेक्ट्रानिक कापी खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है और यह यूआईडीएआई द्वारा डिजिटली साइन हुआ होता है। आधार कार्ड की तरह ही इसकी इलेक्ट्रानिक कापी भी इस्तेमाल करने के लिए वैलिड होती है लेकिन आधार की इलेक्ट्रानिक कापी डाउनलोड करने से पहले और डाउनलोड करने के बाद कुछ बातों का ख्याल रखना होता है। क्योंकि डाउनलोड हो जाने के बाद भी अगर पासवर्ड नहीं पता हैं तो आधार की कापी को न तो खोलकर देख सकते हैं और न ही उसका कहीं पर इस्तेमाल होगा।
आधार को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाने के बाद माई आधर सेक्शन में जाकर डाइनलोड आधर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसे दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं।
एनरोलमेंट नंबर की मदद से आधार डाउनलोड करनाः इस तरीके से आधार डाउनलोड करने के लिए 28 अंकों वाला आधार एनरोलमेंट नंबर होना जरूरी है। साथ ही आपका अपना पूरा नाम और पिन कोड भी देना होगा। ये तीनों जानकारियां देने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज भेजा जाएगा। इस ओटीपी को उपयुक्त जगह पर भरकर सबमिट करने के बाद आधार डाउनलोड हो जाएगा। आधार की यह कापी पीडीएफ फार्मेट में होगा, जिसे एडोब रीडर की मदद से खोला जा सकता है।
नंबर की मदद से डाउनलोड करनाः आपके पास 28 अंकों वाला आधार नंबर उपलब्ध नहीं है तो 12 अंकों के आधार नंबर की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए भी आपको अपना पूरा नाम और पिनकोड देना होगा। इसके बाद ओटीपी जेनरेट कर आधार को डाउनलोड किया जा सकता है।
आनलाइन आधार डाउनलोड करने के बाद यह पीडीएफ फार्मेट में होगा, जिसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होगी। आधार की इलेक्ट्रानिक कापी को खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर को कैपिटल में और जन्म के साल को बिना किसी स्पेस के भरना होगा। आन लीजिए किसी का नाम एबीसीडीएफ  और वह 1980 में जन्मा है तो आधार की इलेक्ट्रानिक कापी का पासवर्ड एबीसीडी1980 होगा।
आपके पास मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का भी विकल्प होता है। अगर आप चाहते हैं आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ई आधार में आधार नंबर नहीं दिखाई दे तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के पहले 8 अंकों की जगह गगगग लिखा होता है। इसमें आधार नंबर का केवल अंतिम 5 अंक ही दिखाई देता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...