गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

रानी बाग के पास है मार्कण्डेय तप कुंड

रानी बाग के पास है मार्कण्डेय तप कुंड



दीपक नौगांई अकेला
नैनीताल। रानी बाग से पश्चिम उत्तर दिशा में लगभग 5 किलोमीटर दूर चीड़ के घने जंगल में महामुनि मार्कण्डेय की तपस्थली स्थित है। इस स्थान पर शिला पर बना एक कुंड है। माना जाता है कि यहीं पर ऋषि ने नर-नारायण की आराधना कर उनकी प्रलय रूपी माया के दर्शन किए थे। समीप ही पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का पैतृक गांव बल्यूटी है।
मारकंडेय तप्त कुंड को एक रास्ता रानी बाग से और दूसरा भुजियाघाट से जाता है। यहां एक कुंड है जो सदा स्वच्छ जल से भरा रहता है और कभी सूखता नहीं।
स्थानीय भक्त कुंड के जल का पान कर चट्टान के नीचे दीप प्रज्वलित कर महामुनि को याद करते हैं। 
पूर्व जिला अधिकारी दीपक रावत में इस स्थल के सौंदर्यीकरण और मार्ग निर्माण की घोषणा की थी लेकिन आज तक यहां कुछ नहीं हुआ है।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...