सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

रुद्रांश एंटरटेंनमेंट के शिव भजन का विमोचन


 




रुद्रांश एंटरटेंनमेंट के शिव भजन का विमोचन

संवाददाता

देहरादून। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रुद्रांश एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया शिव भजन का  को रामशरण नौटियाल  द्वारा  विमोचन  किया गया। 

इस अवसर पर नौटियाल ने रुद्रांश एंटरटेनमेंट की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की  कामना की। 

बता दें कि शिव भजन  कोअंकित सेमवाल ने आवाज दी है और अमित वी कपूर ने संगीत से सजाया है। जबकि  कैमरा  विकास उनियाल व ड्रोन एवं डायरेक्शन जाने-माने गिरीश सनवाल पहाड़ी ने किया है।

भजन के लिए महेश्वर देवता समिति ब्राह्मण गांव एवं टपकेश्वर मंदिर समिति देहरादून तथा रौनक  सेमवाल, प्रदीप चमोली  विजयपाल द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

यह भजन महादेव को समर्पित है। इस भजन के द्वारा शिव के नाम पर हो रहे नशाखोरी को रोकना व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करना  है। दर्शक इस भजन को रुद्रांश एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल के द्वारा देख सकते हैं ।

इस अवसर पर  राजेश शाह गजेंद्र जोशी आदिअ मौजूद रहे।

Plz share and subscribe




 


 

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...