टिड्डी आक्रमण व उसके नियंत्रण की तैयारियों के आकलन हेतु उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन
एजेंसी
नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार के निर्देशानुसार सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार की अध्यक्षता मंे एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब व हरियाणा राज्यो से उच्च स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक मंे राजस्थान से प्रमुख सचिव कृषि, कृषि आयुक्त व संयुक्त निदेशक (पादप संरक्षण), गुजरात से अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंजाब से संयुक्त निदेशक(टिड्डी नियंत्रण) व हरियाणा से संयुक्त निदेशक (पादप संरक्षण) ने भाग लिया। भारत सरकार के विशेष सचिव, कृषि आयुक्त, संयुक्त सचिव (पीपी), निदेशक(पीपी), संयुक्त निदेशक, कीट विज्ञान, अतिरिक्त सचिव,राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, निदेशक विदेश मंत्रालय, अनिदेशक, गृह मंत्रालय, मुख्य प्रबंध निदेशक, एचआईएल लिमिटेड ने भाग लिया।
संयुक्त सचिव (पीपी) ने देश मे किए गए टिड्डी नियंत्रण के बारे मे पावर पॉइंट के द्वारा माह मई 2019 से अब तक किए गए टिड्डी नियंत्रण के बारे मंे व नियंत्रण के दौरान अनुभव की गई कठिनाइयों व सफलताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। फसलों मे टिड्डी से हुए नुकसान के बारे मे चर्चा की गई व एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ के मानको के अनुसार सहायता की स्थिति के बारे मे बताया।
कृषि सचिव ने टिड्डी नियंत्रण हेतु आगामी तैयारियो के लिए राजस्थान, गुजरात, पंजाब व हरियाणा के टिड्डी प्रभावित जिलों मे टिड्डियों के बारे में जागरूकता अभियान कार्यक्रम एक निश्चित समय मे आयोजित करने हेतु कहा जिसमे राज्य कृषि विभाग के अधिकारी, व ग्राम स्तर पर राजस्व विभाग के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारियों, कृषकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको को भी टिड्डी के बारे मे प्रशिक्षित किया जाएगा।
सचिव ने इस वर्ष के नियंत्रण व उपलब्ध संसाधनो को ध्यान मे रखते हुए आगामी मौसम मे भारत सरकार के टिड्डी नियंत्रण संगठन, राज्य सरकार, स्थानीय कृषकों, बीएसएफ़ व अन्य संगठनो के द्वारा संयुक्त प्रयास द्वारा टिड्डी नियंत्रण करने हेतु कहा व राज्य सरकारों को टिड्डी नियंत्रण के लिए आवश्कतानुसार संसाधन हेतु सहायता देने व बैठक के अंत में सचिव ने अब तक किए गए प्रयासों पर संतुष्टि व्यक्त की, कठिन परिश्रम की प्रशंसा की और भविष्य मे बेहतर प्रयास की अपेक्षा की और सभी को धन्यवाद कहा।