गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई का आयोजन

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई का आयोजन



संवाददाता


देहरादून। सचिव उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने अवगत कराया है कि यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएन लि0 तथा एसएलडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दायर एआरआर एवं टैरिफ याचिकाओं पर उपलभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों से सुझावों/मतों को जानने हेतु उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। 
जिसके क्रम में 26 फरवरी 2020 को रानीखेत में प्रातः 11ः30 बजे ये 01ः30 बजे तक, 28 फरवरी 2020 को रूद्रपुर में प्रातः 10ः30 बजे से 01 बजे तक, 04 मार्च  को उत्तरकाशी में प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक एवं 6 मार्च 2020 को जनपद देहरादून में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग विद्युत भवन (आईएसबीटी) में प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। 
यदि कोई व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से कर सकते हैं। टैरिफ याचिका प्रस्तावों का अवलोकन आयोग की वेबसाईट ूूूण्नमतबण्हवअण्पद किया जा सकता है। 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...