रविवार, 1 मार्च 2020

धरती से 39 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर सबसे बड़ा विस्फोट

धरती से 39 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर सबसे बड़ा विस्फोट



‘बिग बैंग’के बाद दूसरा धमाका
एजेंसी
मेलबर्न। खगोलविदों ने धरती से 39 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर ब्रह्मांड के सबसे बड़े विस्फोट का पता लगाया है। यह ‘बिग बैंग’ के बाद अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट है। इसका पता लगाने के लिए खगोलविदों ने पुणे में भारत के विशाल मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप, नासा के चंद्रा एक्स-रे आब्जरवेटरी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के रेडियो टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया। इससे पता चला कि विस्फोट ओफियुकस आकाशगंगा समूह में हुआ, जो धरती से 39 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है। 
खगोलविदों ने बताया कि विस्फोट से आकाशगंगा गुच्छ एमएस0735$74 में हुए विस्फोट की तुलना में 5 गुना ज्यादा ऊर्जा निकली। आस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी की मेलानी जानस्टन होलिट ने कहा कि हमने आकाशगंगाओं के बीच कई विस्फोट देखे हैं, लेकिन यह विस्फोट वाकई बहुत जबरदस्त है।
वहीं दूसरी तरफ नासा के कैप्लर सैटेलाइट ने 4 साल के मिशन में 17 नए उपग्रह खोजे हैं। इसमें से एक पृथ्वी जैसा रहने योग्य दुर्लभ ग्रह ‘केआईसी-7340288 बी’ भी शामिल है। यह सभी ग्रह सितारों के ऐसे संभावित जीवन वाले जोन में मिले हैं। एस्ट्रोनामिकल जरनल में प्रकाशित इस शोध में ‘केआईसी-7340288 बी’ नाम का यह ग्रह आकार में पृथ्वी से डेढ़ गुना बड़ा है।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...