एक छोटे से कदम से बड़ा संदेश
लाक डाउन के दौरान फ्रांसिस ग्रूप ने बांटा भोजन
संवाददाता
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे गरीबों की मदद के लिए फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट ने शहर में एक अभियान चलाकर मजदूरों को बंद के पैकेट और फल बांटे।
फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट ने दून की मलिन बस्तियों में मजदूर वर्ग के लोगों को बंद के पैकेट और फल बांटे साथ ही बेजुबान जानवरों को भी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बंद खिलाए गए।
गौर हो कि फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट पूर्व में भी शहर के जरूरतमंद बेसहारा और मजदूर वर्ग के लोगो की आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सम्बंधित सहायता करता आया है। कोरोना संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में फ्रांसिस ग्रुप कंपनी जरूरतमंद लोगों को हर सम्भव मदद देने के लिए चौबीस घंटे कार्यरत है। इसके लिए फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट ने हेल्पलाइन नंबर 7599441394 भी जारी किया है।
इस हेल्पलाइन नंबर पर आवश्यक सामग्री के लिए जरूरतमंद लोग फोन कर सकते हैं। ट्रस्ट के द्वारा लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चैयरमेन सोनू प्रफांसिस, सुरेंदर कुमार, शालिनी ईरासमस, काले, दीपा रावत, अमित चौहान, राजेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।