गुरुवार, 26 मार्च 2020

गरीब वर्गों का विशेष ध्यान रखे सरकारः आम आदमी पार्टी 

गरीब वर्गों का विशेष ध्यान रखे सरकारः आम आदमी पार्टी 



संवाददाता
देहरादून। कोरोना वायरसके संक्रमण एवं उसके घातक प्रभाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार ने लॉक डाउन का फैसला लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है जो इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में मददगार सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि इस समय सभी राज्यों की सरकारें केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलते हुए इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। यह मुश्किल भरा समय है लेकिन सावधानी बरतने से बचाव होगा, इसलिए सरकार व विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही सलाह का अनुपालन करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है, इसलिए सरकार को उनके हितों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सरकार गरीबों के खानेपीने के समान का आपूर्ति सुनिश्चित करे और कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कदम उठाये। 
उन्होंने कहा कि जो मेडिकल स्टॉफ कोरोना के इलाज में लगे हैं उन्हें सरकार द्वारा सुरक्षा के समुचित उपकरण प्रदान किये जाने चाहिए व आवश्यक उपकरणों की खरीद समय रहते कर लेनी चाहिए। उत्तराखंड में वेंटिलरों की खासी कमी है, जांच केंद्र बढ़ाये जाने की जरूरत है।
पिरशाली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को 1000 रुपये की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की गई है, यह राशि कम से कम 2500 होनी चाहिए और यह पंजीकृत व अपंजीकृत दोनों प्रकार के मजदूरों को दी जानी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार से अनुरोध है कि वो प्रदेश में सुविधा मुहैय्या कराने का प्रयास करें व दिल्ली मुम्बई में फंसे उत्तराखंडियों को वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए। मुम्बई से आ रही तस्वीरों में उत्तराखण्ड के हमारे नौजवान रेलवे स्टेशन पर भूखे बैठे हैं, उनको सरकार की मदद से खाना पहुंचाने की व्यवस्था करें।
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील कि है कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग करें। 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...