इन चीजों से कोरोना वायरस का खतरा
दाढ़ी रखना और नाखून चबाना जान के दुश्मन न बन जायें
प0नि0डेस्क
देहरादून। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सेंटर्स फॉर डिसीज एंड प्रीवेंशन यानी सीडीसी (सीडीसी) ने बड़ा खुलासा किया है। सर्दी, खांसी, सांस फूलना, बुखार को कोरोना वायरस का सिमटम बताया जा रहा है। लेकिन सीडीसी का कहना है कि दाढ़ी रखने वालों में और नाखून के जरिए कोरोना वायरस का खतरा दोगुना जाता है।
सीडीसी का कहना है कि आजकल दाड़ी रखने का फैशन है। लेकिन यही दाढ़ी जान को खतरे में डाल सकता है। दरअसल मुंह को कवर करने वाला फेस मास्क दाढ़ी की वजह से चेहरे को सही से ढक नहीं पाता है। लिहाजा इस लापरवाही की वजह से इंसान कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकता है। हालांकि क्लीन शेव के अलावा अगर मूछें रखते हैं तो इस वायरस का खतरा नहीं है, क्योंकि चेहरे पर मास्क ज्यादा सही से फिट हो पाता है।
दाढ़ी के अलावा नाखून के कारण भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाता है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के लैंगोन मेडिकल सेंटर में एलर्जी और इनफेक्शियस स्पेशलिस्ट पूर्वी पारिख का कहना है कि कई लोगों में यह आदत होती है कि वो बार-बार नाखून को मुंह से चबाते हैं। यह बेहद ही खतरनाक है। पूर्वी पारिख ने इशारों-इशारों में कहा कि मुंह से नाखून चबाने की जिनमें आदत है, वो सीधे तौर पर इस वायरस को आमंत्रित कर रहे हैं।
उनका कहना है कि नाखूनों के बीच बैक्टीरिया वायरस, मैल या कचरा बड़ी आसानी से जमा हो जाता है और जब कोई अपने दांतों से उसे चबाता है तो ये सब चीजें शरीर में बड़ी आसानी से दाखिल हो जाती हैं। लिहाजा ये दो ऐसी चीजें हैं जिससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाता है।