जेडीआईएफटी का सोशल मीडिया पर अभियान
कोविड-19 से हुए शटडाउन के दौरान छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने का प्रयास
संवाददाता
देहरादून। कोविड-19 जैसे महामारी और इसके बढ़ते प्रकोप के कारण भारत भर के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों प्रभावित हुए है। 21 दिनों की राष्ट्रव्यापी लाकडाउन की घोषणा के साथ ही जेडी इंस्टीट्यूट ने सोशल मीडिया प्लेटपफार्मों के माध्यम से उन करोड़ो लोगो के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है जो क्वारंटाइन और सोशल डिस्टन्सिंग के कारण दबाव महसुस कर रहें हैं।
खुद को लोगों से अलग रखना और सामाजिक दूरी बनाने के कारण छात्र परेशानी का सामना कर रहे है और छात्रों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के सामने ऐसी परेशानी आ रही है। इस पर काबू पाने के लिए जेडी इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ आनलाइन इंटरैक्शन की व्यवस्था कर रही जो मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली चीजों के बारे में छात्रों को बताएंगे साथ ही घर में परिवार के साथ रहते हुए खुद के और परिवार के स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में भी ये एक्सपर्ट लोगों को बताएंगे।
जेडी इंस्टीट्यूट आफ पफैशन टेक्नोलाजी की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपल दलाल ने कहा कि हम एक वैश्विक संकट से गुजर रहे हैं और एक महामारी की स्थिति का सामना कर रहे हैं, इसलिए खुद को लोगों से दूर रखने और सामाजिक दूरी बनाने के जो दिशानिर्देशों हमें सरकार से मिले है, उसका पालन करना हमारी जिम्मेदारी है।
उनका कहना है कि सामाजिक दूरी बनाने के कारण युवा खुद पर काफी दबाव महसुस कर रहें हैं, लेकिन अगर सकारात्मक रूप से लिया जाए तो यह आत्म-सुधार के समय के रूप में भी लिया जा सकता हैं। इसलिए हमारा उद्देश्य सोशल मीडिया का उपयोग करके छात्रों पर पड़ने वाले भावनात्मक और मानसिक दबाव के उस अंतर को कम करने में मदद करना हैं।