जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक
भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से सम्बन्धित शिकायतों पर चर्चा
संवाददाता
देहरादून। जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से सम्बन्धित शिकायतों पर चर्चा हुई तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को जिला सैनिक कल्याण परिषद की पूर्व हुई बैठकों में लिए गये निर्णयों एवं कृत कार्यवाही से भी अवगत कराया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली विभिन्न शिकायतें जिनका निराकरण जिला स्तर पर सम्भव है निराकरण किया जाये। जिन प्रकरणों का निराकरण शासन स्तर पर होना है उसके लिए शासन से पत्राचार करते हुए सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाये। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि माह जून तक प्रत्येक माह में प्राप्त होने वाली शिकायतों का माहवार निराकरण करते हुए प्रत्येक माह कृत कार्यवाही से अवगत करायें।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल से0नि0 डी0के0 कौशिक ने अधिकतर प्राप्त होने वाली शिकायतें में उपनल से अपाईंटमेंट से सम्बन्धित होने की बात कही तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में स्टाफ बढ़ाने का भी अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित विभिन्न भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उपनल को भी सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्शाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के जो शिकायती प्रकरण का निस्तारण शासनस्तर पर होना है तथा कार्यालय में जो स्टाफ बढ़ाया जाना है। साथ ही उपनल को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्शानें सम्बन्धी अनुरोध पर शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिये।
बैठक में सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी एसके साही, प्रशासनिक अधिकारी मकानी देवी, अमर सिंह गुंसाई आदि उपस्थित थे।