कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना के अफसरों-जवानों के लिए नई एडवाइजरी
एजेंसी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सेना ने भी अहम कदम उठाये है। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना की तैयारियों की समीक्षा की और सेना के अफसरों और जवानों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सेना के 35 फीसदी अधिकारी और 50 फीसदी जवानों को घर से काम करने को कहा गया है।
कोरोना वायरस को लेकर सेना ने नई एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक 23 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते के लिए पहले ग्रुप में 35 फीसदी अफसरों और 50 फीसदी जवानों को घर से काम करते हुए होम क्वारंटाइन का पालन करने के लिए कहा गया है। जबकि दूसरा ग्रुप 30 मार्च से होम क्वारंटाइन में शामिल होगा।
नई एडवाइजरी के तहत सैन्यकर्मियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग भी रोक दी गई है। सभी रैंक की अस्थाई ड्यूटी 15 अप्रैल तक के लिए या तो रीशेड्यूल की गई है या उसे कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा जो सैन्यकर्मी पहले से छुट्टी पर चल रहे हैं, उनके लिए ये सक्षम अधिकारियों के विवेक पर छोड़ा गया है कि उनकी छुट्टी 15 अप्रैल तक बढ़ा दी जाए या नहीं।
इसके साथ ही आर्मी हेडक्वार्टर में अधिकारियों की उपस्थिति भी 23 मार्च से घटाने का फैसला किया गया है, लेकिन इससे उन सैन्यकर्मियों को अलग रखा गया है जो आवश्यक/आपात सेवाओं से जुड़े हुए हैं और कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों में सीधे तौर पर शरीक हैं।
इसके साथ ही आर्मी हेडक्वार्टर में एंट्री/एग्जिट पर भीड़ न लगे इसके लिए सैन्यकर्मियों के समय को आने और जाने के लिए ( 0900 से 1730 तक; 0945 से 1815 तक) बढ़ा दिया गया है।