रविवार, 22 मार्च 2020

लाकडाउन एक आपातकालीन व्यवस्था

लाकडाउन एक आपातकालीन व्यवस्था



आदेशों की अवमानना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
प0नि0डेस्क
देहरादून। लाकडाउन एक आपातकालीन व्यवस्था है जिसके तहत निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है। लोगों के पास अपने घरों से निकलने की कोई खास वजह होनी चाहिए। राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में नियमित लाकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन अब 22 राज्यों में आंशिक लाकडाउन के आदेश आये। इसके तहत दिल्ली, केरल और बिहार और उत्तराखंड़ पूरी तरह बंद किये जा रहे हैं।
लाकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा। कुछ राज्यों ने कहा है कि 25 फीसदी सरकारी बसें चलेंगी। सभी दुकानें, बड़े स्टोर, फैक्ट्रियां, वर्कशाप, दफ्रतर, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। अगर किसी जिले की सीमा दूसरे राज्य से मिलती है तो उसे सील किया जाएगा। 
एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने वाली बस और रेल सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी। कंस्ट्रक्शन का काम रोक दिया जाएगा। सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम रद्द कर दिये जाएंगे। लोगों से अपील होगी कि वे घरों में ही रहें। ये सारी कवायद लोगों को एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोकने के लिए ही की जा रही है।
सरकार के अनुसार लाकडाउन के दौरान पुलिस थाने, अस्पताल, अग्नि शमन विभाग, जेल, महत्वपूर्ण सरकारी दफ्रतर, खाद्यान एवं किराने की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। लाकडाउन के दौरान जीवन के लिए आवश्यक चीजें लेने की अनुमति होती है। इसलिए कुछ सुविधाओं को इसकी परिधि से बाहर रखा जाता है। जैसे- बिजली-पानी, इंटरनेट, बैंकिंग एवं एटीएम की सुविधा जारी रहेगी। पोस्ट आफिस खुले रहेंगे। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को काम करने दिया जाएगा।
पेट्रोल पंप और सीएनजी या एलपीजी पंप खुले रहेंगे। दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। किराना स्टोर से खाने-पीने का सामान ले सकेंगे। अधिकांश राज्य सरकारों आदेश दिया है कि जीवन के लिए जरूरी सामानों को अपने निकटतम स्थानों से खरीदें। इन आदेशों की अवमानना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...