पहली बार एक साथ की गई दिमाग और हृदय इंटरवेंशन सर्जरी
वेलमेड हास्पिटल के चिकित्सकों इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक दिया अंजाम
संवाददाता
देहरादून। वेलमेड हास्पिटल के चिकित्सकों ने पहली बार दिमाग की सर्जरी और हृदय इंटरवेंशन सर्जरी को एक साथ कर सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह सर्जरी चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरी थी लेकिन चिकित्सकों ने हर जोखिम को दरकिनार कर मरीज की जान बचाने में सफलता प्राप्त की।
वेलमेड हास्पिटल में हुई प्रेस वार्ता में डा0 चेतन शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वेलमेड हास्पिटल हर मेडिकल चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि हर मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाएं।
गौर हो कि दून निवासी छोटेलाल के दिमाग के पिछले हिस्से में रक्तस्राव हो रहा था। मरीज की जान बचाने के लिए तुरंत दिमाग की सर्जरी करने की जरूरत थी, लेकिन मरीज का ब्लड़ प्रेशर हाई था और हार्ट रेट बेहद कम। जांच करने पर पाया गया कि मरीज के हार्ट में ब्लाकेज है। ऐसी हालत में मरीज की न्यूरो सर्जरी करना खतरनाक था, इसलिए डाक्टरों ने मरीज के दिल और दिमाग का इलाज एक साथ करने का फैसला लिया।
आपरेशन को अंजाम देने से पहले मरीज को टेम्पररी पेसमेकर दिया गया और फिर दिमाग की सर्जरी की गई। सर्जरी पूरी होते ही मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगा दिया गया। जिसके बाद मरीज को कुछ समय के लिए वेंटीलेटर में रखा गया। 15 दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहने के बाद अब मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
डा0 नागेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सर्जरी की सफलता का श्रेय अस्पताल की पूरी टीम को जाता है। सभी डाक्टरों ने मरीज को बचाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दिया। क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के वरिष्ठ डा0 शेखर बाबू ने कहा कि इस केस में हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी। मरीज का ब्लड़ प्रेशर बहुत ज्यादा था और सर्जरी के लिए ब्लड़ प्रेशर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी था। इसके अलावा मरीज को उल्टा लिटाकर दिमाग की सर्जरी करनी थी जबकि मरीज के हृदय में टेम्पररी पेसमेकर लगाया गया था। पूरी टीम के सहयोग से इन चुनौतियों का सामना करते हुए सफलतापूर्वक सर्जरी की। मरीज के घरवालों ने डा0 चेतन शर्मा, डा0 नागेन्द्र सिंह रावत और वेलमेड हास्पिटल को ध्न्यवाद दिया।
इस अवसर पर पर डा0 नेहा काठौर, सौरभ शर्मा, विशाल शेट्टी, अजय सिंह नेगी, सुनील ककुरेती, दुर्गेश सिंह, डा0 ईशान शर्मा, डा0 अजहर जावेद आदि मौजूद रहे।