पंखुड़ियां ने बांटा जरूरतमंदों को राशन
कोरोना महामारी के चलते आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए समाज कल्याण हेतू राशन वितरण किया
संवाददाता
हल्दूचौड़। पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने बेरीपड़ाव गौला गेट में गोला के श्रमिकों को कोरोना बीमारी की महामारी के चलते आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए समाज कल्याण के हितार्थ राशन सामग्री वितरित की।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने विभिन्न टोलियों के माध्यम से अलग अलग स्थानों में जरूरतमन्द श्रमिकों को दाल, चावल, आटा, मसाले, तेल व सब्जियां इत्यादि राशन सामग्री वितरित की।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में फैल चुका है, ऐसे में सामर्थ्यवान व्यक्तियों का फर्ज बनता है कि वह अपने स्तर से जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित करें।
इस दौरान ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, संस्था उपाध्यक्ष योगेश बुधलाकोटी, कोषाध्यक्ष नवनीत चौहान, कौस्तुभ चन्दोला, प्रियंका गोस्वामी, मनीष गोस्वामी व चंदन राणा आदि मौजूद थे।