राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन निर्गत करने की मांग
कोरोना महामारी के मद्देनज़र मुख्य सचिव से मोर्चा ने की मांग
- घायल व सक्रिय आंदोलनकारी को मिलती है 5000 व 3100 रुपए प्रतिमाह पेंशन
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कोरोना वायरस महामारी में आर्थिक संकट से गुजर रहे अधिकांश राज्य आंदोलनकारियों की पीड़ा को देखते हुए मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर शीघ्र पेंशन निर्गत करने का आग्रह किया है।
नेगी ने कहा कि अधिकांश आंदोलनकारी, जोकि पेंशन पर ही निर्भर हैं, उनके लिए इस महामारी ने और संकट पैदा करने का काम किया है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि माह दिसंबर 2019 तक की पेंशन सरकार द्वारा पूर्व में निर्गत की गई थी। वर्तमान में सरकार द्वारा घायल आंदोलनकारियों को 5000 तथा सक्रिय आंदोलनकारियों को 3100 रुपए प्रतिमाह दिए जाने की व्यवस्था है।
ऐसे में मानवीय आधार पर तत्काल आंदोलनकारियों की पेंशन को निर्गत किए जाने का मोर्चा ने आग्रह किया है। ताकि इस संकट की घड़ी में उन्हें भूखा न रहना पड़े।