यूपीजेई के प्रतिनिधिमंडल ने यूपीसीएल के एमडी से मुलाकात की
सहायक अभियंता के पदों पर प्रोन्नति की जायेः कोठियाल
संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल के नेतृत्व में उपाकालि के प्रबन्ध निदेशक ई0 बीसीके मिश्रा से ऊर्जा भवन में मुलाक़ात की।
केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने प्रबन्ध निदेशक महोदय को अवगत कराया कि एसोसिएशन द्वारा अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर लम्बे समय से प्रोन्नति की मांग की जा रही है। शासन द्वारा प्रोन्नति पर लगी रोक को हटा लिया गया है। केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा मांग की गई कि शासन के आदेशानुसार तय समय सीमा में अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति की जाये।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा यूपीजेईए से अपने समस्त सदस्यों के माध्यम से मार्च माह की राजस्व वसूली के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने की अपील की गयी। एसोसिएशन द्वारा अपने समस्त सदस्यों के माध्यम से राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष के साथ प्रान्तीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी, प्रान्तीय महासचिव पवन रावत, प्रान्तीय उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं प्रान्तीय संगठन सचिव मनोज कंडवाल मौजूद रहे।