श्रम विभाग द्वारा खरीदे गए सामान की राजभवन कराए सीबीआई जांचः मोर्चा
- 11 करोड़ की घटिया साइकिल खरीद का है मामला
- 30 करोड़ की सिलाई मशीन खरीद का है मामला
- 24 करोड़ की टूल-किट खरीद का है मामला
- 5 करोड़ की इलेक्ट्रिशियन टूल-किट खरीद का मामला
- विभागीय मंत्री द्वारा बोर्ड में सचिव पद पर तैनात किया गया है अपने विश्वस्त को
- बांटे जा रहे सामान की बाजारू कीमत आधी भी नहीं
- श्रमिक बेच रहे उक्त घटिया सामान को औने पौने दामों में
- मोर्चा शीघ्र राजभवन में देगा दस्तक
संवाददाता
विकासनगर। मोर्चा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रम विभाग के भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के गरीब मजदूरों को लूटने का काम किया जा रहा है। उक्त विभाग द्वारा गरीबों को घटिया किस्म की साइकिलें, सिलाई मशीन, मिस्त्री/मजदूर टूल-किट, पलंबर टूल- किट, इलेक्ट्रिशियन टूल- किट, कारपेंटर टूल- किट इत्यादि सामान बांटे जा रहे हैं तथा विक्रेता कंपनियों से मोटी कमीशन बटोर कर इन गरीबों से मजाक किया जा रहा है। उक्त घोटाले को अंजाम देने के लिए विभागीय मंत्री द्वारा अपनी विश्वस्त को सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति के द्वारा तैनात किया गया है तथा खरीद एवं वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है।
नेगी ने कहा कि वर्ष 2015-16 से आज तक विभाग द्वारा 23.60 करोड़ की मिस्त्री/मजदूर टूल- किट, 10.96 करोड़ की साइकिलें, 30.07 करोड़ की सिलाई मशीन, 4.86 करोड़ की इलेक्ट्रिशियन टूल- किट, 1.40 करोड़ की कारपेंटर टूल- किट, 88.60 लाख की प्लंबर टूल-किट एवं करोड़ों रुपए का अन्य घटिया सामान खरीदा गया है।
सामान की गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रमिक उक्त सामान को कौड़ियों के भाव नीलाम कर रहे हैं। विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष कई करोड रुपए का सामान खरीदा जाता है, जिसमें लगभग 20 से 40 पफीसदी कमीशन लेकर विभाग मौज कर रहा है। नेगी ने कहा कि मोर्चा उक्त घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर राजभवन में दस्तक देगा।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज आदि मौजूद रहे।