स्क्रीनशाट लेने की जरूरत हर पीसी/लैपटाप यूजर को पड़ती है!
प0नि0डेस्क
देहरादून। पीसी स्क्रीन का स्क्रीनशाट कई काम आसान बना सकता है, जेसे सोशल मीडिया में वो शेयर करना है जिसे स्क्रीन में देख रहे हो या किसी को स्क्रीन शेयर करके बताना है कि आप क्या कर रहे हैं। ये भले ही एक छोटा सा काम हो लेकिन स्क्रीनशाट लेने की जरूरत हर पीसी/लैपटाप यूजर को पड़ती है।
इसके लिए कीबोर्ड में एक अलग से बटन है वो चाहे किसी भी कंपनी का पीसी या लैपटाप क्यों न हो। यदि स्क्रीनशाट लेना नहीं आता तो कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करते हैं जिनकी मदद से स्क्रीनशाट लिया जा सकता है। कीबोर्ड पर ध्यान से देखे, उसमें PrtScr एक बटन पर लिखा होगा जिसका मतलब है प्रिंट स्क्रीन। पीसी स्क्रीन में जो भी दिख रहा है इस बटन को दबाने पर उसका स्क्रीन शाट आ जाएगा। अगर विंडो स्क्रीन के किसी एक भाग का स्क्रीन शाट लेना चाहते हैं तो इसके लिए Windows+Shift+S को दबायें। अब इसको पेस्ट करने के लिए Paint Tool ओपेन करिए और Ctrl+V कीबोर्ड में दबा कर उसे पेस्ट कर दीजिए या File > Save As करके उसे इमेज फोल्डर में सेव कर सकते हैं।
विंडो 7 8.1 और 10 में स्नीपिंग टूल का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से स्क्रीन की फोटो ले सकते है। इस टूल की मदद से पूरी स्क्रीन के साथ किसी भी एरिया को स्क्रीनशाट सेव कर सकते हैं। स्क्रीनशाट लेने के बाद उसे सीधे सेव किया जा सकता है। इसे ओपेन करने के लिए लैपटाप के सर्च बार में Snipping Tool सर्च करें और टूल में ऊपर की ओंर दिए गए न्यू आप्शन पर जाकर स्क्रीन के किसी भी हिस्से को सलेक्ट कर सकते हैं।
मैक ओएस में भी स्क्रीनशाट लिया जा सकता है इसके लिए Cmd+Shift+5 कीपेड में बटन दबानी होगी या Applications > Utilities में जाकर स्क्रीनशाट ले सकते हैं।
अगर किसी खास विंडो, डाक या फिर मेनू बार का स्क्रीनशाट लेना है तो इसके लिए Cmd+Shift+4 को दबाने के बाद स्पेसबार दबा दीजिए। इससे माउस का करसर एक कैमरे के रूप में दिखने लगेगा, अब जिस विंडो या फर जगह को कैपचर करना चाहते हैं उसे माउस करसर की मदद से कर सकते हैं।
क्रोम के अलावा मोजिला ब्राउजर में ढेरो एक्टेंशन मौजूद है जिन्हें इंस्टाल करके आप स्क्रीनशाट ले सकते हैं।