गुरुवार, 26 मार्च 2020

सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंः डीएम बंसल

सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंः डीएम बंसल



संवाददाता
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि 23 मार्च से लाकडाउन जारी है सभी जनपद वासी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के आदेश का अनुपालन करें। 
उन्होंने कहा कि जनपद में राशन, दूध, फल, सब्जी आदि अपने घरों के पास वाले मोहल्लों की दुकानों से ही यथासम्भव खरीदें, खरीदने के लिए पैदल ही जांए तो बेहतर होगा निर्धारित अवधि के बाद घूमते पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा 271 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के सामान आपके नजदीकी स्टोर पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे। पुलिस कन्ट्रोल रूम का नम्बर 112 है। संक्रमण की इस समस्या में प्रशासन का सहयोग करें तथा जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन भी सुनिश्चित करें।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...