शुक्रवार, 27 मार्च 2020

उच्च शिक्षा मंत्री ने भरपेट भोजन अभियान चलाया

उच्च शिक्षा मंत्री ने भरपेट भोजन अभियान चलाया



‘भरपेट भोजन अभियान’ डा0 धन सिंह रावत की एक पहल 
संवाददाता
श्रीनगर। उच्च शिक्षा मंत्राी डा0 सिंह रावत ने एक पहल करते हुए ‘भरपेट भोजन अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत उन लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है जो इस संकट के दौरान भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। डा0 रावत ने श्रीनगर से ‘भरपेट भोजन अभियान’ की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत श्रीनगर में लगभग 500 लोगों ने भोजन कर डा0 रावत का आभार जताया। वहीं डा0 रावत का कहना है कि इस अभियान का मकसद उन लोगों को भोजन कराना है जो भूखें, असहाय और गरीब हैं। उन्होंने बताया कि इसे विस्तार दिया जायेगा और सम्पूर्ण श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था की जायेगी।
‘भरपेट भोजन अभियान’ डा0 धन सिंह रावत की एक पहल है। कोरोना महामारी के चलते कई लोगों के सामने भोजन का संकट गहरा गया है। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रा में कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास भोजन की समुचित व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्राी ने अपने विधानसभा क्षेत्रा में गरीब, असहाय, वृद्व, बीमार और छात्रों के लिए ‘भरपेट भोजन अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत ऐसे लोगों को श्रीगनर में ‘अतिथि पैलेस’ में भोजन कराने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जहां पर निर्धन, असहाय, बुजुर्ग लोग आ कर भरपेट भोजन कर सकते हैं। 



स्थानीय लोगों ने डा0 धन सिंह रावत के इस पहल का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की है। अतिथि पैलेस में भोजन करने आये गरीबों ने डा0 धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि संकट की घड़ी में उन्होंने भोजन की व्यवस्था कर पुण्य का काम किया है। वहीं इस दौरान श्रीनगर में किराये के कमरों पर रह रहे छात्रों ने भी ‘भरपेट भोजन अभियान’ के तहत भोजन किया। 
प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा0 धन सिंह रावत के ‘भरपेट भोजन अभियान’ को गरीबों, मजदूरों, असहाय, बुजुर्गों और छात्रों को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने भी कमर कसी है। क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए उचित व्यवस्था कर उन्हें भोजन स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। जहां उन्हंे भरपेट भोजन कराया जा रहा है। 
इस अभियान के तहत 500 से लोगों को भोजन कराया गया। यह व्यवस्था स्थिति सामान्य होने तक बरकरार रहेगी। वहीं डा0 धन सिंह रावत के निर्देश पर अदिति पैलेस में मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली के संयोजन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में सभी ऐतियात बरते जा रहे हैं। भोजन करने वाले लोगों को हाथ धुला कर उचित दूरी पर बिठाया जा रहा है। साथ ही भोजन स्थल हो सैनेटाइज भी किया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...