शनिवार, 28 मार्च 2020

उत्तराखंड की जेलों में क्षमता केे 62 प्रतिशत अधिक कैदी

उत्तराखंड की जेलों में क्षमता केे 62 प्रतिशत अधिक कैदी



हल्द्वानी जेल मेें क्षमता के 341 फीसदी तथा दून में225 फीसदी कैैदी
कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिहा करने होंगे कैदी
संवाददाता
काशीपुर। उत्तराखंड की जेलों मेें उनकी क्षमता सेे डेेढ़ गुुना सेे अधिक कैैदी बंद है, इन बंद कैैदियों मेें 61 फीसदी कैैदी विचाराधीन कैैदी है, केवल 39 फीसदी ही सिद्धदोेष कैैदी हैै। हल्द्वानी जेेल मेें क्षमता सेे 241 फीसदी अधिक कैैदी बंद है। यह खुुलासा सूूचना अधिकार के अन्तर्गत सूूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को कारागार मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूूचना सेे हुुआ। कोरोना के बचाव हेतु सुप्रीम कोर्ट के कैदियों को रिहा करने के आदेश के पालन में उत्तराखंड में बड़ी संख्या में कैदी रिहा करने होंगे।
काशीपुुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे मुुख्यालय महानिरीक्षक कारागार, उत्तराखंड सेे उत्तराखंड की जेेलों की क्षमता तथा उसमंेे बंद कैैदियों के सम्बन्ध में सूूचना मांगी। इसके उत्तर में कारागार मुुख्यालय के लोेक सूूचना अधिकारी/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सीएस जोेशी नेे अपनेे पत्रांक 8129 दिनांक 5 मार्च सेे कारागारोें मेें क्षमता केे सापेक्ष कुल निरूद्ध बन्दियों की संख्या की सूूचना उपलब्ध करायी हैै।
उपलब्ध सूूचना के अनुुसार उत्तराखंड मेें स्थित कुुल 11 जेेलोें की क्षमता 3540 कैैदियों की हैै जबकि उसमें सूूचना उपलब्ध करानेे की तिथि को 5748 कैैदी बंद है। जिसमें 2259 सिद्धदोेष (सजायाफ्ता) तथा 3489 विचाराधीन कैैदी है। कुल कैैदियों मेें 61 र्प्रतिशत कैैदी विचाराधीन हैै, केेवल 39 र्प्रतिशत ही न्यायालय सेे सजा पायेे कैैदी हैै।
उपलब्ध सूूचना के अनुुसार क्षमता सेे सर्वाधिक कैदी हल्द्वानी जेेल में बंद है। हल्द्वानी जेेल की क्षमता केवल 382 कैदियोें की हैै जबकि वहां 1304 कैैदी बंद हैं जो क्षमता का 341 फीसदी है, दूसरे स्थान पर क्षमता के 227 फीसदी 232 कैैदी अल्मोड़ा जेेल में बंद है जबकि क्षमता 102 कैैदियों की है। तीसरेे स्थान पर क्षमता केे 225 फीसदी 1305 कैैदी देहरादून जेेल में बंद हैै। जबकि क्षमता केेवल 580 कैदियों की है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार जेेल में क्षमता के 157 फीसदी 1320 कैैदी, रूड़की जेेल मेें 202 फीसदी 492 कैदी, नैनीताल मेें 203 फीसदी 144 कैैैदी बंद है। टिहरी जेेल में 112 फीसदी 168 कैदी, पौड़ी मेेें 104 फीसदी 156 कैैदी बंद है।
उत्तराखंड मेें 3 जेेलेे ऐेसी भी है जिसमेें उनकी क्षमता सेे कम कैैदी बंद है। क्षमता सेे सबसेे कम कैदी सम्पूर्णनन्द शिविर सितारगंज में बंद हैै। इस जेेल की क्षमता 300 कैैदियों की हैै जबकि क्षमता के केेवल 15 फीसदी 45 कैैदी ही बंद है, दूसरेे स्थान पर चमोेली जेेल मेें क्षमता के 54 फीसदी 91 कैैदी तथा तीसरे स्थान पर केर्न्द्रीय कारागार सितारगंज मेें 89 फीसदी 491 कैैदी बंद हैै।
उपलब्ध सूचना के अनुुसार उत्तराखंड की जेेलों मेें कुुल कैैदियों मंेे 61 फीसदी विचाराधीन कैैदी है जिन्हेें सजा नहीं हुुई, बल्कि उन पर मुकदमें चल रहेे हैं। कुुल 3489 विचाराधीन कैदियों में 801 देेहरादून, 526 हरिद्वार, 122 नैनीताल, 96 अल्मोड़ा, 50 चमोेली, 83 पौड़ी, 113 टिहरी, 468 रूड़की, 1158 हल्द्वानी, 72 केर्न्द्रीय कारागार सितारगंज में बंद हैै औैर अपनेेे मुुकदमोें के फैसलों का इंतजार कर रहेे हैैं। सम्पूूर्णनन्द शिविर सितारगंज मेें सभी 45 सजायाफ्ता कैदी बंद हैै इसमेें कोई विचाराधीन कैैदी बंद नहीं है।
उपलब्ध सूचना के अनुुसार उत्तराखंड की 11 जेेलोें मेें कुुल 2259 सिद्धदोेष (सजा याफ्ता) कैैदी बंद है जिसमें 504 देेहरादूून, 794 हरिद्वार, 22 नैनीताल, 136 अल्मोेड़ा, 41 चमोेली, 73 पौैड़ी, 55 टिहरी, 24 रूड़की 146 हल्द्वानी, 419 केेर्न्द्रीय जेेल सितारगंज तथा 45 सम्पूूर्णानंद शिविर (खुुली जेेल) सितारगंज मेेें अपनी सजा काट रहेे हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...