50 रुपये में मिलेगा दो किलो आलू और आधा किलो प्याज
जनपद के 70 सस्ते गल्ले की दुकानों में भेजे दो हजार पैकेट
संवाददाता
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान बाजार में भीड़ कम करने के अपने प्रयास में जिला प्रशासन ने लोगों को राहत दी है। प्रशासन के इस प्रयास से उम्मीद है कि बाजार में भीड़ कम होगी वहीं लोगों को सस्ते गल्ले की दुकान में ही वाजिब मूल्यों में आलू-प्याज उपलब्ध हो सकेगा।
खबर के मुताबिक इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से 50 जनपद की सस्ते गल्ले की 70 दुकानों पर दो किलो आलू और आधा किलो प्याज के पैकेट भिजवाए हैं। उपभोक्ताओं को उक्त पैकेट सस्ते गल्ले की दुकानों से 50 रुपये में उपलब्ध होंगी।
गौर हो कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन कई कदम उठाये है। हालांकि थोक व्यापारियों द्वारा सामान को ओवर रेट पर बेचे जाने के भी खबर आ रहीं है। जहां पर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बीड़ी-सिगरेट से लेकर आटा-मैगी तक परचून दुकानदारों को थोक व्यापारियों द्वारा ओवर रेट पर बेचे जा रहें है। ऐसे में तय है कि ग्राहकों तक सही कीमत पर सामान का पहुंचना मुमकिन नही होगा।
इसपर पर कई बार मीडिया द्वारा ध्यानाकर्षण करने के बावजूद प्रशासन थोक व्यापारियों की लूट और लाकडाउन का बेजा फायदा उठाने की प्रवृति पर रोक नही लगा पा रहा है। हालांकि बहुत से दुकानदार एवं व्यापारी ऐसे मुश्किल माहौल में भी मिसाल कायम करते हुए उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध करवा रहें है। ऐसे में प्रशासन की यह पहल सराहनीय है।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक शहर के अलावा विकासनगर में 10 दुकानों और ऋषिकेश क्षेत्र में भी 10 दुकानों में दो किलो आलू और आधा किलो प्याज के पांच-पांच सौ पैकेट भेजे गए हैं। उनका कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों को राहत देने के लिए सस्ते गल्ले की दुकानों में करीब दो हजार पैकेट भेजे गए हैं। यह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी अन्य जरूरत का सामान को सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।