अब एक बिल में ब्राडबैंड, मोबाइल और डीटीएच की सुविधा
एयरटेल ने अपने ग्राहकों को नई सुविधा देते हुए एयरटेल होम प्लानस् का ऐलान किया है। अब कंपनी डीटीएच, मोबाइल बिल और ब्राडबैंड सर्विसेज के लिए एक बिल देगी।
एजेंसी
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने देश के पांच शहरों में अपनी एयरटेल होम सर्विस लान्च कर दी हैं। इन सर्विसेज में कंपनी की डीटीएच, मोबाइल और ब्राडबैंड सेवाओं के लिए एक ही बिल आएगा। कंपनी के पास पिफलहाल तीन आफर हैं। बेस प्लान की कीमत 899 रुपये है। एयरटेल के इन प्लान में वाई-फाई राउटर, फ्री सर्विस के साथ ऐमजान प्राइम मेंबरशिप जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक अभी एयरटेल की इन सभी सर्विसेज के लिए एक बिल की सुविधा पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, खरार और जीरकपुर में मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि बेस प्लान में कंपनी ब्राडबैंड सर्विस नहीं दे रही है। लेकिन इस प्लान में डीटीएच और दो पोस्टपेड सर्विस का पफायदा मिलता है जबकि मिडल टियर प्लान में डीटीएच की सेवा नहीं है बल्कि ब्राडबैंड और मोबाइल का फायदा मिलता है।
एयरटेल के पास अभी एयरटेल होम के तहत तीन प्लान हैं। इनमें 899 रुपये, 1,399 रुपये और 1,899 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। डीटीएच+पोस्टपेड एक बेस प्लान है और जैसा कि नाम से जाहिर होता है, इसमें एयरटेल की लोकप्रिय सर्विसेज शामिल हैं।
बेस प्लान में 140 एसडी और एचडी चैनल कीमत 413 रुपये के साथ डीटीएच और 499 रुपये वाले पोस्टपेड व 199 रुपये के ऐड-आन पैक की सुविधा मिलती है। डीटीएच+पोस्टपेड सर्विस की कुल कीमत 1,048 रुपये होगी, लेकिन इस प्लान के तहत कंपनी 899 रुपये में यह आफर दे रही है। इसमें जीएसटी दर शामिल नहीं है। 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी डेटा, अनलिमिटेड काल और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं 199 रुपये के पोस्टपेड ऐड-आन पैक में 10 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड काल व 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।
बात करें फाइबर+पोस्टपेड प्लान की तो 1,399 रुपये वाले इस ब्राडबैंड प्लान में 499 रुपये का पोस्टपेड और 199 रुपये का पोस्टपेड ऐड-आन शामिल है। 1,399 रुपये के ब्राडबैंड प्लान में 500 जीबी डेटा मिलता है जिसकी स्पीड 100एमबीपीएस है। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड काल की भी सुविधा है। एयरटेल का कहना है कि इस प्लान की कुल कीमत 2,097 होती है लेकिन एयरटेल होम के तहत इसे 1,399 रुपये में पेश किया गया है। इसमें जीएसटी दर शामिल नहीं है। यानी पैक पर कुल 33 प्रतिशत की छूट है।
अब जानते हैं एयरटेल के आल इन वन प्लान के बारे में जो एयरटेल होम का टाप प्लान है। आल इन वन प्लान में 1,399 रुपये का ब्राडबैंड, 499 रुपये का पोस्टपेड और 199 रुपये के दो मोबाइल ऐड-आन प्लान शामिल हैं। इस प्लान में एयरटेल का 413 रुपये वाला डीटीएच प्लान भी शामिल है। इन सभी प्लान की कीमत 2,720 रुपये होती है लेकिन एयरटेल होम के तहत ये सभी सुविधाएं 1,899 रुपये में मिल रही हैं। यानी कुल 30 प्रतिशत की छूट कंपनी इन सर्विसेज पर दे रही है।
एयरटेल का कहना है कि एयरटेल होम प्लान्स का फायदा वे ग्राहक भी उठा सकते हैं जो पहले से एयरटेल की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी एयरटेल होम सब्सक्राइबर्स को 3,500 रुपये के अतिरिक्त फायदे भी दे रही है। इनमें वाई-फाई राउटर, प्रफी सर्विस विजिट और डीटीएच बाक्स पर एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। एयरटेल इसके साथ ही ऐमजान प्राइम, एयरटेल एक्सट्रीम और जी5 जैसे ऐप्स की एक साल की मेंबरशिप भी मुफ्रत दे रही है।