अरुणाचल में नया पुल बनाया गया
सेना तक रसद पहुंचाने में मददगार होगा
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत ने अरुणाचल प्रदेश के दापोरिजो में एक नया ब्रिज बनाया है। इसका इस्तेमाल सेना भी कर सकती है। ब्रिज की भार क्षमता यानी लोड कैपेसिटी 40 टन है। यह क्षेत्र चीन सीमा से लगा हुआ है।
गौर हो कि यहां कनेक्टिविटी की बहुत जरूरत थी। नई सड़कें और यह ब्रिज सेना को रसद पहुंचाने में भी बहुत मददगार साबित होंगे। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने सीमा से लगे क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम किया है। सरकार का कहना है कि बुनियादी सेवाओं में विस्तार की वजह कोई देश नहीं बल्कि यहां के लोगों का जीवन आसान बनाना है।
पूर्वी सीमा पर भारत ने 74 सड़कें तैयार कर ली हैं। 20 पर काम चल रहा है जो अगले साल तक पूरा हो जाएगा। सड़कों का यह जाल तैयार होने से इस क्षेत्र के 431 गांवों को कोरोना के इस दौर में मदद भी आसानी से पहुंचाई जा सकेगी।
लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।