रविवार, 12 अप्रैल 2020

लाकडाउन में पत्नी से प्रकोप से कैसे बचे!

लाकडाउन में पत्नी से प्रकोप से कैसे बचे!



पत्नी से झगड़े पर काम आएंगी यह चंद बातें
प0नि0डेस्क
देहरादून। लाकडाउन के समय में लोग अपने घर में परिवार के साथ सिमट कर रहे गए है। हालांकि यह उन लोगों के लिए अच्छा समय है जो काम में व्यस्तता के चलते अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते थे। अब वो अपने परिवार के साथ हैं। ज्यादा समय घर पर रहना कभी कभी रिश्तों में नोंक-झोंक बढ़ा सकता है। छोटी-मोटी बातें तो हंस कर टाल दी जाती हैं, लेकिन अगर लड़ाई बढ़ जाए तो गुस्सा शांत करने के लिए इस वक्त कहीं बाहर भी नहीं जा सकते। पतियों के लिए पत्नियों की अनदेशी करना इन दिनों मुश्किल है। कुछ ऐसे उपाय है जिनको आजमा कर आप लाकडाउन में पत्नी के साथ रहते हुए भी उनके साथ झगड़े से बच सकते है।
औरतों को इस बात का हमेशा बुरा लगता है कि उनके पति घर के काम में उनका हाथ नहीं बटातें। पहले तो यह कह कर बचा जाता था कि आपिफस में काम करके थक गए लेकिन अब आपिफस भी नहीं जाना है। ऐसे में घर का काम न करने का कोई बहाना नहीं है। यदि आप चाहते है कि आपका पत्नी से झगड़ा न हों तो घर के काम में उनकी मदद करें। इससे समय भी अच्छा कटेगा और पत्नी के साथ नजदीकी भी बढ़ेगी।
पहले जब लड़ाई झगड़ा हो जाता था तो पति गुस्सा शांत करने के लिए घर के बाहर चले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकते। साथ रह रहे हैं तो किसी ना किसी बात पर लड़ाई जरुर होगी। ऐसे में सबसे अच्छा यही रहेगा कि किसी बात से आपकी पत्नी का मूड आपफ हो गया है तो इसकी वजह जरुर पूछें। इससे संबंधों में मधुरता आएगी और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ भी पाएंगे।
हर किसी की कोई ना कोई हाबी जरुर होती है। हो सकता है आपकी खाना बनाने की हाबी हो। अगर ऐसा है तो आप अपनी पत्नी को खाना बनाकर खिला सकते हैं। अगर ये हाबी नहीं है तो इस लाकडाउन के समय में आप इस आदत को अपना सकते हैं। जब आप अपनी कोशिशों से अपनी पत्नी को खाना बनाकर खिलाएंगे तो उनका चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा। नई नई डिश बनाने की कोशिश करें और अपनी पत्नी को अच्छा अच्छा खाना खिलाएं।
आपकी पत्नी अक्सर यह शिकायत करती रहीं हैं कि आप उन्हें वक्त नहीं दे पाते। अब आपके और उनके दोनों के पास वक्त ही वक्त है। ऐसे में एक दूसरे को और बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करें। ये जानने की कोशिश करें कि उन्हें और किन किन चीजों से खुशी मिलती है। किस काम से उन्हें बुरा लगता है। अगर आप इतना प्यार और केयर दिखाएंगे तो वो आपसे नाराजगी भी भूल जाएंगी। क्योंकि पत्नियां दयालू भी होतीं है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...