अगले माह जून में लगने वाले हैं दो ग्रहण
पं0 चैतराम भट्ट
देहरादून। आने वाले दो महीनों में तीन ग्रहण लगेंगे। जून महीने में सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों हैं, वहीं जुलाई में चंद्र ग्रहण होगा। इस तरह जून और जुलाई में 3 बड़े ग्रहण लग रहे हैं। इसमें पहला चंद्र ग्रहण 5 जून को और 21 जून को सूर्य ग्रहण है। वहीं इसके बाद 5 जुलाई को पिफर से चंद्र ग्रहण लगेगा। इससे पहले 10 जनवरी को साल का पहला ग्रहण लग चुका है।
इस साल कुल 5 ग्रहण लगने वाले है। जून में लगने वाले दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई देंगे जबकि जुलाई वाला ग्रहण अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अप्रफीका में दिखाई देगा। 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया में दिखाई देगा।
इस साल के सूर्य ग्रहण पर सबसे ज्यादा ज्योतिषियों की नजर है क्योंकि यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा। 21 जून को लगने वाले ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाएगा। इस साल पड़ने वाले ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इन ग्रहण से मिथुन राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा।
बता दें कि ग्रहण काल के दौरान खाना-पीना नहीं चाहिए। इस समय कोई भी शुभ कार्य, यहां तक की भगवान की सामान्य पूजा-आरती भी नहीं करना चाहिए। मंदिर या घर में बने मंदिर में भी भगवान के पट बंद करने की बात शास्त्रों में कही जाती है। सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं, जिसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है। ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करने की भी मान्यता है। ग्रहण काल की सूतक से पहले ही खाने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते रख देना चाहिए।