अमनमणि मामले से उत्तराखंड पुलिस ने किनारा किया
संवाददाता
देहरादून। एक्टिविस्ट डा0 नूतन ठाकुर द्वारा अमनमणि त्रिपाठी को अनुमति दिए जाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के खिलाफ कार्यवाही की शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने स्वयं को अलग कर लिया है।
इस बारे में डा0 नूतन ने कहा था कि जहां पूरे देश में एक ओर अत्यंत आवश्यक कार्यों से ही अनुमति प्रदान की जा रही है, वहीँ ओमप्रकाश के पत्र में दर्शाया गया अमनमणि त्रिपाठी का काम किसी तरह अपरिहार्य काम नहीं था। इसके बाद भी ओम प्रकाश ने अमनमणि के साथ 11 तथा 3 वाहन को देहरादून से श्रीनगर, बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए, जो लॉकडाउन कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः उन्होंने ओमप्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
कैट थाने के दरोगा वेद प्रकाश द्वारा दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि थाना स्तर से इस प्रकार कोई भी पास जारी नही हुआ है और न ही उक्त प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में थाना स्तर पर कोई जांच अपेक्षित नही है। इस तरह इस पूरे प्रकरण से पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। जबकि इस रिर्पोट पर डा0 नूतन ने अपनी असंतुष्टि व्यक्त की है।