गुरुवार, 21 मई 2020

बेड के लिए परफेक्ट चादर खरीदने में काम आयेंगी यह टिप्स

बेड के लिए परफेक्ट चादर खरीदने में काम आयेंगी यह टिप्स



प0नि0डेस्क
देहरादून।
आमतौर पर लोग बेड के गद्दे लेते समय पूरी जानकारी ले लेते हैं लेकिन जब बात चादर की आये तो इसे हल्के में लेते हैं। लेकिन क्या जानते हैं कि अच्छी नींद के लिए जितना जरूरी अच्छा गद्दा है उतनी ही जरूरी चादर भी है। 
आप बेड के लिए सही चादर चुन सकें, इसके लिए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते है। पहली बात फैब्रिक का सही सिलेक्शन करना होता है। यह इसलिए जरूरी होता है कि क्योंकि बेडशीट का कपड़ा शरीर के संपर्क में आएगा। चादर सुंदर होने के साथ कंफर्टेबल भी होना चाहिए। इस लिहाज से काटन की चादर बेस्ट है। काटन न सिर्फ स्किन के अगेंस्ट कंफर्टेबल रहता है बल्कि यह ब्रिदेबल फैब्रिक भी माना जाता है, जो नमी इकट्ठा नहीं करता।
चादर लेते समय बेड का साइज और साइड में कितनी चादर छोड़नी है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बेडशीट सिलेक्ट करें। आमतौर पर अगर मार्केट से चादर लेते हैं तो पैकेट पर ही साइज लिखा होता है, जो काम को आसान कर सकता है। हालांकि अगर बिना पैकेट वाली चादर लेते हैं तो नाप का ध्यान जरूर रखें।
सफेद रंग की खासियत होती है कि यह शांत करने में मदद करता है। यही इफेक्ट सफेद चादर भी क्रिएट करती है। यह ज्यादा रिलैक्सिंग फीलिंग के साथ ही मूड को शांत करने में मदद करती है। वहीं कलरफुल चादर रूम में चियरफुल फील क्रिएट करती है। बात करें स्ट्राइप चादर की तो यह रूम को व्यवस्थित दिखाने में मदद करती है।
कई बार चादर लेने के बाद एक ही वाश में सारे कलर उड़ जाते हैं। अच्छी कंपनी ग्राहकों को ऐसी स्थिति में चादर रिटर्न करने का भी आप्शन देती है क्योंकि यह क्वालिटी में खरे न उतरने वाली बात है। ऐसे में अगर आप ऐसी कंपनी की चादर ले लें जिसमें ऐसी रिटर्न पालिसी न हो तो चादर एक ही बार बिछाई जा सकेगी।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...