सोमवार, 25 मई 2020

गूगल क्रोम के सबसे बड़े अपडेट में बेहतरीन फीचर्स

गूगल क्रोम के सबसे बड़े अपडेट में बेहतरीन फीचर्स



प0नि0डेस्क
देहरादून। सर्च इंजन गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। यह अपडेट क्रोम वर्जन 83 में मिलेगा, जिसमें ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ ब्राउजिंग मोड से लेकर बारकोड डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। हालांकि इनमें सबसे महत्वपूर्ण ग्रुप टैब का सपॉर्ट है। अगर आपको भी गूगल क्रोम को अपडेट करना है तो ब्राउजर ओपन करके मैन्यू में जाएं, फिर हैल्प में जाकर अबाउट गूगल क्रोम ऑप्शन पर क्लिक करे लें। 
ग्रुप टैब फीचरः यह फीचर गूगल क्रोम ब्राउजर पर ओपन की गई टैब्स का ग्रुप बनाने की सुविधा देता है। इसके जरिए ग्रुप में जोड़ी गई सभी टैब्स को एक क्लिक में ओपन कर सकते हो। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए टैब हेडर पर राइट क्लिक करें। फिर एड टू न्यू ग्रुप ऑप्शन को चुनें।
सेफ ब्राउजिंग मोड और ज्यादा प्रिवेसीः क्रोम ब्राउजर के लिए नया सेफ ब्राउजिंग मोड दिया गया है। इसके चलते फिशिंग, मैलवेयर और अन्य साइबर अटैक से बचना आसान होगा। इसके अलावा इनकॉग्निटो मोड में पहले से ज्यादा प्रिवेसी मिलेगी। क्रोम इनकॉग्निटो मोड में थर्ड-पार्टी कूकीज को ब्लॉक करने का ऑप्शन देगा। इसके कारण ऑनलाइन विज्ञापनदाता यूजर्स को इन कूकीज के जरिए ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
बताएगा पासवर्ड लीक तो नहीं हुआः गूगल क्रोम अब यूजर्स को बताएगा कि उनका पासवर्ड लीक तो नहीं हो गया है। इसके आलावा क्रोम अब बारकोड डिटेक्शन भी सपॉर्ट करेगा। यह तस्वीर में दिए गए बारकोड को डिटेक्ट करके उसे डीकोड करेगा।
नई कुकीज सेटिंगः क्रोम के नए वर्जन में यूजर्स किसी भी साइट के लिए कूकीज को मैनेज और डिलीट कर पाएंगे। यह ब्राउंजिंग को पहले से बेहतर बनाएगा। इससे पहले यह फीचर मोजिला फायर फाक्स में भी आ चुका है। इन सभी फीचर्स के अलावा भी कंपनी ने डिवेलपर्स और यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स फेश किए हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...