रविवार, 24 मई 2020

कोविड-19 से लड़ने के लिये नए प्रोडक्ट साल्यूशन

कोविड-19 से लड़ने के लिये नए प्रोडक्ट साल्यूशन



नीलकमल ने हेल्थकेयर संबंधी आधारभूत संरचना की बढ़ती जरूरतों में सहयोग देने के लिये अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया
संवाददाता
देहरादून। पफर्नीचर ब्राण्ड नीलकमल ने कोविड क्वारंटीन बेड, 7 पोजिशन आइसोलेशन बेड, वायरस गार्ड पार्टिशन, ट्रैवेल गार्ड पार्टिशन और हैंड वाश स्टेशंस जैसे विशिष्ट उत्पादों की एक व्यापक श्रृंखला पेश की है। इस ब्राण्ड ने क्विक कोविड बेड भी लान्च किया है, जो किफायती है और इसे असेंबल व इंस्टाल करने में 3 मिनट से भी कम का समय लगता है।
वीपी आपरेशंस नीलकमल लिमिटेड अजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने उपयोग में लाए जाने वाले समाधानों की जरूरत को जन्म दिया है ताकि बाजार में आ रहे अंतर को पूरा किया जा सके। नीलकमल ने आगे आकर इस जरूरत को पूरा करने का संकल्प लिया है। यह खोजपरक उत्पाद हमारी रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट टीम की देन हैं। उम्मीद है कि यह समाधान इस महामारी के विरूद्व सभी हितधारकों को लाभ देंगे।
नीलकमल ने 2 सप्ताह के रिकार्ड समय में बने अस्थायी आपातकालीन अस्पताल के लिये एमएमआरडीए को 1000 कोविड क्वारंटीन बेड्स, मैट्रेसेस और अन्य फर्नीचर की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है। बेड्स समेत इस इंप्रफास्ट्रक्चर का विकास रोगियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। 
नीलकमल का कोविड क्वारंटीन बेड इस्तेमाल में आसान हैं। इन्हें स्टोर किया जा सकता है और एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इसमें कोई सामान रखा जा सकता है। इसे खाना खाने के लिए या बेड के साइड में रखी हुई टेबल के रूप में उपयोग किया जा सकता है। नीलकमल के क्वारंटीन और आइसोलेशन बेड्स का उपयोग विभिन्न राज्यों जैसे झारखण्ड, सोलापुर, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ठाणे के अस्पतालों में किया जा रहा है।
नीलकमल 7 पोजिशन आइसोलेशन बेड में आक्सीजन सिलेंडर और सलाइन हुक लगाया जा सकता है, क्योंकि यह 65 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें 360 डिग्री की सुरक्षात्मक पारदर्शी कवरिंग है, ताकि वायुजनित संचरण न हो और वेंटिलेशन के लिए यह उपर से खुल भी सकता है। इसमें पाउडर-कोटेड मेटल प्रफेम है और नाकडाउन असेंबली पफीचर भी है।
नीलकमल का क्विक कोविड बेड टिकाऊ और सस्ता है। इसे 3 मिनट में असेंबल किया जा सकता है। इसे साफ करना और डिसइंफेक्टेन्ट्स से सैनिटाइज करना सरल है और यह 100 प्रतिशत वाटरप्रूपफ और पुनःचक्रण के योग्य है। हल्का होने के कारण इसे कहीं भी आसानी से लाया जा सकता है और इस पर 300 किलोग्राम तक वजन रखा जा सकता है। यह दीमक और जीवाणुओं से भी सुरक्षित है और इसमें कार्ड बोर्ड के बिस्तरों की तरह कोई दुर्गंध नहीं आती है।
वायरस गार्ड कैंटीन और कैफे के लिये टेबलटाप डिवाइडर है, जो संक्रमण फैलने से रोकता है। यह लंबे समय तक चलते हैं, लागत में किफायती हैं और इन्हें फैब्रिकेट और इंस्टाल करना सरल है। इन्हें साफ और सैनिटाइज करना आसान है, किसी भी डिसइंफेक्टेन्ट के लिये क्लिनिकली सुरक्षित है और सभी टेबलों के लिये काम्पैटिबल भी हैं। नीलकमल की नई पेशकश ट्रैवेल गार्ड पार्टिशन है। इसे वायरस का फैलाव जांचने के लिये सार्वजनिक परिवहन की बसों आदि में सीटों के बीच रखा जा सकता है।
नीलकमल हैण्ड वाश स्टेशन उच्च गुणवत्ता के वर्जिन प्लास्टिक से बना है। इसके साफ-सुथरे डिजाइन में पानी का पूरा उपयोग होता है। इसे इंस्टाल करना आसान है और शारीरिक दूरी के जरूरी नियमों को पूरा करता है। यह कम जगह घेरता है और छोटी जगह में इंस्टाल हो सकता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...