रम पीने के फायदे जिनपर यकीन करना मुश्किल
प0नि0डेस्क
देहरादून। अल्कोहल का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए रम पीने के फायदे सुनकर शायद यकीन न हो। रम महज अल्कोहल ही नहीं दवा की तरह भी काम करता है। रम से मेडिकल के लिहाज से होने वाले बहुत से फायदें हैं।
रम गन्ने के रस से बनाई जाती है, जो एक कैरीबियाई ग्लूटेन-प्रफी एल्कोहल है। टेस्ट में मीठी और थोडी कड़वी भी होती है। यह पुरानी हो जाए तो यह हल्के भूरे और काले रंग में हो जाती है। रम पीने से जाइंट पेन में आराम मिलता है। बाडी पेन और जोड़ों के दर्द को कम करता है।
अगर सर्दी या जुकाम है तो रात को सोने से पहले रम को गर्म पानी में मिलाकर पियें। रम की तासीर गर्म होती है। इस वजह से इसे पीने से शरीर में गर्माहट आती है। सर्दियों में मौसम के तापमान से संतुलन बनाने के लिए रम लेना बेहतर होता है।
रम में कुछ ऐसे तत्व पाएं जाते हैं। जिस कारण रम पीने से अच्छी नींद आती है। सुबह उठने पर तरोताजा फील होता हैं। वाइन की तरह रम भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ये नसों में ब्लाकेज की समस्या को दूर करता है यानि यह हार्ट अटैक की समस्या से दूर रखता है।
नोटः शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।